Homeमध्यप्रदेशIndore News : पुलिया पर पानी के तेज बहाव में एक युवक,...

Indore News : पुलिया पर पानी के तेज बहाव में एक युवक, 1 दिन बाद मिल शव

मध्यप्रदेश में लगतार बारिश हो रही है जिसके चलते लगातार नदी नाले उफान में है शनिवार को इंदौर में दिन भर में दो इंच से अधिक बारिश हुई जिसके चलते कई रास्तों में पानी जमा हो गया इसी बीच खबर आई कि तेज बारिश और पानी के बहाव ने एक युवा की भी जान ले ली।

बताया गया कि इंदौर के समीप बेटमा थाना क्षेत्र में पुलिया पर पानी के तेज बहाव में एक युवक की गाड़ी फिसल गई और युवक बहकर दूर चला गया इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस मौके में गई युवक का शव पुलिस को झाड़ियों में फंसा हुआ मिला जिसे पर पुलिस ने मर्ग कायम कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम को भेजा जिसे बाद में परिजन को सौंप दिया

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान बेटमा थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा के युवा मोर्चा के नेता रोहित पवार के बड़े भाई राहुल सिंह पवार (28) के रूप में हुई है। बताया गया कि पानी के तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। राहुल का शव देर रात तक नहीं मिला था। सुबह ग्रामीणों ने राहुल का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस को कालका माता मंदिर श्मशान रोड के पास झाड़ियों में राहुल का शव मिला। बाइक भी नजदीक पानी में पड़ी मिली।

राहुल पवार पीथमपुर में एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। जहां वह दुकान की चाबी वापस देने जा रहा था। माना जा रहा है कि इस दौरान बेटमा के समीप एक पुलिया पर नाले के तेज बहाव में उसकी बाइक बह गई और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments