Homeताजा ख़बरINDORE है हम सबके सपनों का शहर, एक सपना और साकार हुआ...

INDORE है हम सबके सपनों का शहर, एक सपना और साकार हुआ : SHIVRAJ

  • बैतूल बाजार से निकला परिवार आज पूरे अमेरिका में धूम मचा रहा, हमें नौकरी माँगने वाला नहीं, देने वाला बनना है
  • इंदौर में यश आईटी पार्क का शुभारंभ किया, सुपर कॉरिडोर में 22 एकड़ में 35 मंजिल का स्टार्टअप पार्क बना रहे

इंदौर। इंदौर केवल मेरे सपनों का शहर नहीं, बल्कि हम सबके सपनों का शहर है। यश टेक्नोलॉजी के रूप में एक और सपना साकार हुआ है। आईटी सेक्टर में आने वाला समय केवल इंदौर का है। हमारी प्रतिभा और मेधा अद्भुत है। आज दुनिया भारत की प्रतिभा के दम पर चल रही है। यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वे यश आईटी पार्क के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

पूरे अमेरिका में धूम मचा रहा एक परिवार

सीएम ने कहा कि बैतूल के छोटे से बैतूल बाजार से निकला परिवार आज पूरे अमेरिका में धूम मचा रहा है। हमें नौकरी माँगने वाला नहीं, देने वाला बनना है। उन्होंने कहा कि सुपर कॉरिडोर में 22 एकड़ की जमीन पर 35 मंजिल का स्टार्टअप पार्क बना रहे हैं, जिसकी लागत 450 करोड़ रूपए है। इसके साथ ही कन्वेंशन सेंटर, फाइव स्टार होटल, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट मनोरंजन जोन भी बनाया जा रहा है। इस स्टार्टअप पार्क के माध्यम से लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार देंगे।

लंबी उड़ान भरने के लिए तैयार युवा

शिवराज ने कहा कि मेरे मध्यप्रदेश के बेटे-बेटियों आगे बढ़ो। हमारा प्रदेश अब लंबी उड़ान के लिए तैयार है। हमारी आर्थिक वृद्धि को कोई रोक नहीं सकता है। इस साल भी करंट प्राइजेज पर मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट 19.67 प्रतिशत है, जो देश में सबसे ज्यादा है। आईटी व इंडस्ट्री के लिए जो इको सिस्टम चाहिए, वो इंदौर में बनाएंगे। हमारे 2 लाख 22 हजार 800 वर्ग मीटर का हमारे पास स्थान है। सुपर कॉरिडोर पर 10 हजार लोगों की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर भी बना रहे हैं। इंदौर में कई स्टार्टअप्स बन गए हैं। एक तो यूनिकॉर्न भी है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट व सांसद शंकर लालवानी समेत जनप्रतिनिधि एवं हस्तियां उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments