Homeताजा ख़बरपाकिस्तान को लगा एक और जोर का झटका, डेढ़ हफ्ते में हो...

पाकिस्तान को लगा एक और जोर का झटका, डेढ़ हफ्ते में हो जाएगा बर्बाद

  • आईएमएफ ने दिखाया ठेंगा, बिना कर्ज दिए 10 दिन की मीटिंग के लौटी टीम

नई दिल्ली। पाकिस्तान भी अब श्रीलंका की राह पर तेजी से बढ़ चुका है। जिस तरह श्रीलंका कंगाल हो चुका है, कुछ वैसे ही हालत अब हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के भी होने वाले हैं। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खजाने में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 2.91 बिलियन डॉलर रह गया है। जानकारों का कहना है कि इतने पैसे से पाकिस्तान डेढ़ हफ्ते के लिए ही विदेश से सामान खरीद सकता है। इस बीच पाकिस्तान की आईएमएफ से कर्ज मिलने की रही-सही उम्मीद भी टूट गई है। 10 दिन तक चली मैराथन मीटिंग के बाद टीम के बिना कर्ज दिए वापस लौटने से पाकिस्तान की बर्बादी तय लग रही है। ऐसे में शत्रु मुल्क पाकिस्तान के दिवालिया होने की संभावना बलवती हो गई है।
खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली स्थिति
नाथन पोर्टर के नेतृत्व में आईएमएफ की एक टीम 31 जनवरी 2023 को पाकिस्तान पहुंची थी। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार के साथ टीम ने 31 जनवरी से 3 फरवरी और 3 फरवरी से 9 फरवरी तक मीटिंग की। बैठक में पाकिस्तान बेलआउट पैकेज के तहत आईएमएफ से कर्ज की मांग कर रहा था। 2019 में इमरान खान सरकार को आईएमएफ बेलआउट पैकेज के तहत 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा की मदद देने का वादा किया था। पाकिस्तान 1.1 बिलियन डॉलर की एक और किश्त मांग रहा था। हालांकि, बैठक बेनतीजा रही और की टीम पाकिस्तान से वापस लौट गई।
पाकिस्तान डिफॉल्टर होने की कगार पर
आईएमएफ की शर्तों को पूरा करके पाकिस्तान को बेल आउट पैकेज के तहत कर्ज तो मिलेगा, लेकिन ये सॉल्यूशन नहीं है। दरअसल पाकिस्तान डिफॉल्टर यानि दिवालिया होने के कगार पर है। अगले कुछ समय तक देश की हालात ऐसी रही तो देश के अलग-अलग हिस्से में लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं। श्रीलंका की तर्ज पर तख्तापलट हुआा तो सेना एक बार फिर सत्ता संभाल सकती है। 75 साल के इतिहास में पाकिस्तान 23वीं बार दिवालिया हो जाएगा।
1736 का आटा, दूध की कीमत 150 से ज्यादा
पाकिस्तान में इस महंगाई की मार है। 20 किलो के एक आटा बैग करीब 1736 रुपए में मिल रहा है। एक किलो प्याज की कीमत 231 रुपए है। एक लीटर दूध 150 रुपए में जबकि दर्जनभर अंडे की कीमत करीब 285 रुपए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments