Homeताजा ख़बरइंदौर हादसा : मोर्चे पर डटे रहे अधिकारी, देते रहे दिशा निर्देश

इंदौर हादसा : मोर्चे पर डटे रहे अधिकारी, देते रहे दिशा निर्देश

संभागायुक्त, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने घटना स्थल पर मौजूद रहकर संभाला राहत एवं बचाव कार्य
इंदौर। इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसने की घटना हृदय विदारक है। हालांकि जैसे ही घटना हुई, तो बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। शाम तक सेना को भी बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। नगर निगम, पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ सहित अन्य विभागों का अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाकर समुचित उपचार किया गया।
ऐसे संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे। वे पूरे समय घटनास्थल पर मौजूद रहे। वे बचाव कार्य में जुटे अमले को लगातार निर्देशित करते रहे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा भोपाल में वरिष्ठ स्तर पर संपर्क में रहकर समन्वय करते रहे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने घायलों को उपचार के लिये एमवाय, एप्पल और अन्य अस्पतालों में पहुंचाया। उन्होंने अस्पतालों में भी अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को तैनात किया था। उक्त अधिकारी सभी विभागों के मध्य सम्पर्क बनाते रहे।
पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने घटनास्थल पहुंचकर दी दिलासा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर दुर्घटना के संबंध में चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेने के लिये घटनास्थल पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर घटना और बचाव कार्य की जानकारी ली। उषा ठाकुर इसके बाद एप्पल हॉस्पिटल भी पहुंचीं। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उपचार के संबंध में जानकारी ली। मंत्री ने प्रभावितों के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार कराया जा रहा है। उपचार में किसी भी तरह की कसर नहीं रखी जायेगी। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments