Homeताजा ख़बरPM मोदी की डिग्री मांगना केजरीवाल को पड़ा महंगा, 25 हजार लगा...

PM मोदी की डिग्री मांगना केजरीवाल को पड़ा महंगा, 25 हजार लगा जुर्माना.. पढ़ें क्या है मामला

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2016 में केंद्रीय सूचना आयुक्त प्रो. एम श्रीधर आचार्युलू को पत्र लिखकर पीएम की शैक्षिक डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग की थी। केजरीवाल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि आपने प्रधानमंत्री की डिग्री से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी है। केजरीवाल ने दावा किया था मोदी जी के पास कोई डिग्री नहीं है। ऐसे में पूरे देश की जनता ये जानना चाहती है। केजरीवाल ने सीआईसी से निवेदन किया कि वे उनकी जानकारी के साथ-साथ पीएम मोदी की भी जानकारी सार्वजनिक करें। अब गुजरात हाईकोर्ट के सिंगल जज जस्टिस बीरेन वैष्णव ने चीफ इनफॉर्मेशन कमिश्नर के 2016 में दिए गए आदेश को रद्द कर दिया। इस आदेश में पीएमओ के जन सूचना अधिकारी और गुजरात यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के च्प्व् को मोदी की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की डिटेल पेश करने के निर्देश दिए गए थे। कोर्ट ने विशेष रूप से आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, जिन्होंने पीएम के डिग्री सर्टिफिकेट्स की डिटेल मांगी थी। यह पैसा गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जमा किया जाएगा।
इधर, अहमदाबाद में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले 8 आप कार्यकर्ता गिरफ्तार
गुजरात के अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारियां आम आदमी पार्टी के पोस्टर कैंपेन शुरू होने के एक दिन बाद हुई हैं। अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि पीएम मोदी के खिलाफ शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। केस दर्ज कर लिया गया है। गुजरात के आप प्रमुख इसुदान गढ़वी ने कहा कि भाजपा तानाशाही कर रही है, ये गिरफ्तारियां दिखाती हैं कि भाजपा डरी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments