Homeताजा ख़बरऑस्कर में भारत को पहली बार दो अवॉर्ड, जानें अब तक कितनी...

ऑस्कर में भारत को पहली बार दो अवॉर्ड, जानें अब तक कितनी भारतीय फिल्मों को मिला यह अवार्ड

मुंबई। भारत में फिल्में बनाने वाले हर निर्माता-निर्देशक का सपना होता है कि उसे या टीम को ऑस्कर अवार्ड। लेकिन कई बार निराशा ही हाथ लगती है। इससे पहले भारत को आस्कर अवार्ड मिले हैं, लेकिन यह पहली बार है जब भारत को पहली बार दो अवॉर्ड मिले। फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। अमेरिका के लॉस एंजेलस में हुए ऑस्कर अवॉर्ड में तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था, लेकिन डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सांग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। फिल्म के डायरेक्टर राजामौली भी मंच पर थे। द एलिफेंट व्हिस्परर्स की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
भारत को दो ऑस्कर अवार्ड मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा- ’असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है’।
गुनीत ने फिर किया कमाल
द एलिफेंट व्हिस्परर्स की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। इससे पहले गुनीत की फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म की कैटेगरी में ​​​ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
इससे पहले इन्होंने जीता ऑस्कर अवॉर्ड
-1983 में रिलीज हुई फिल्म गांधी के लिए भानु अथैया को कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए गोल्डन ट्रॉफी से नवाजा गया था।
-1992 में सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
-2008 में रिलीज हुई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के म्यूजिक और सॉन्ग के लिए बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में एआर रहमान को ऑस्कर मिला था। गीतकार गुलजार को ‘जय हो’ गाने के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
-‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए रेसुल पोक्कुट्टी को ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments