Homeताजा ख़बरVD शर्मा को भाषण देने से रोकने को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा,...

VD शर्मा को भाषण देने से रोकने को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, कहा-संस्कार नहीं, राजनीति थी..!

  • केके मिश्रा बोले-सिंधिया को जब कुछ पाना होता है तो वे किसी को हटाकर ही पाते हैं

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पॉलिटिक्स में घमासान जारी है। शुक्रवार के दिन प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का भाषण रोक दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के सहारे कांग्रेस बीजेपी नेताओं पर हमलावर है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सीधे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला है. वीडियो शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर को छोड़े जाने के कार्यक्रम के दौरान का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मंच संचालिका ने बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को आमंत्रित किया और वे शुरू करते, उसके पहले ही केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उठे और प्रदेश अध्यक्ष को वापस भेजकर खुद अपना संबोधन शुरू कर दिया।
ज्योतिरादित्य पर यह बोली कांग्रेस
वीडियो वायरल हुआ तो राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मंच पर जो हुआ उसको लेकर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने सीधे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया। केके मिश्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि, शिवपुरी में हुए सरकारी कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भाषण देने से रोका वह संस्कार नहीं, राजनीति थी। सांसद केपी यादव भी वहां थे. जिन्हें बोलने नहीं देना था। उन्होंने कहा कि सिंधिया को जब कुछ पाना होता है तो वे किसी को हटाकर ही पाते हैं। चाहे वीडी शर्मा हों या कमलनाथ, यही उनके संस्कार हैं।
विवाद पर भाजपा का यह था तर्क
दरअसल शिवपुरी में जब वीडी शर्मा भाषण देने पहुंचे तो सिंधिया ने शिवराज से कुछ बात की और फिर उठकर वीडी शर्मा को भाषण देने से रोका। उनका कहना था कि आखिरी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मुख्यमंत्री का भाषण होता है। मंच संचालक की गड़बड़ी से पहले वीडी शर्मा का नाम आ गया। इसलिए प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए वीडी शर्मा को भाषण देने से रोका गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments