Homeताजा ख़बर3 घँटे देरी से शुरू हुई प्रेस वार्ता में, मोबाईल फ़्लैश के...

3 घँटे देरी से शुरू हुई प्रेस वार्ता में, मोबाईल फ़्लैश के सहारे प्रभारी मंत्री ने दिए पत्रकारों के जवाब

छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री के कमल पटेल दीपावली मिलन समारोह में शिरकत की लेकिन समय के अनुसार 3 घँटे विलम्ब से जनता से रूबरू हुए वहीं पत्रकार वार्ता में भी सभी मीडिया कर्मियों को भी घन्टो इंतजार करना पड़ा, बता दें कि
कमल पटेल , मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री शनिवार को दोपहर 3 बजकर 45 मिनिट पर छिंदवाड़ा पूजा शिवि लॉन में जनजतीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध में पत्रकारो से चर्चा करने पहुँचना था लेकिन यह पत्रकार वार्ता शाम 6 बजे शुरू की जा सकी वहीं मीडिया कर्मियों ने इस तरह की लेट लतीफी का विरोध भी दर्ज किया तो कुछ पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने के बाद उसमें शामिल हुए बिना ही रवाना हो गए। वहीं जब प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की गई तो अचानक ही बत्ती गुल हो गई जैसे तैसे मोबाइल फलेश के माध्यम से कॉन्फ्रेंस को अंतिम रूप दिया जा सका। पूजा शिवि लॉन में हुए इस कार्यक्रम में जिले भर से भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित समर्थक पहुंचे थे , लेकिन प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री की लेटलतीफी और बत्ती गुल होना सुर्खियां बटोर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments