Homeजबलपुरआईएमए के मंच हाथापाई.. चले लात-घूंसे, हुई धक्का-मुक्की..!

आईएमए के मंच हाथापाई.. चले लात-घूंसे, हुई धक्का-मुक्की..!

जबलपुर। आईएमए यानि इंडियन मेडिकल काउंसिल की जबलपुर में रविवार को बैठक हुई थी। वार्षिक काउंसिल बैठक में ग्वालियर और जबलपुर के डॉक्टरों में विवाद हो गया। दरअसल स्वागत भाषण दे रहे डॉ. अमरेंद्र पांडे ने कुछ आपत्तिजनक बातें कह दीं। फिर क्या था देखते ही देखते कुछ डॉक्टर उन्हें रोकने-टोकने लग। डॉक्टर अमरेंद्र पांडे ने ग्वालियर आईएमए के डॉ. सुनील अग्रवाल को धक्का दे दिया। नौबत यहां तक पहुंच गई कि मंच पर हाथापाई होने लगी। डॉक्टरों ने डॉक्टर अमरेंद्र पांडे को गिराकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। वरिष्ठ डॉक्टरों ने बीचबचाव कर मामले को शांत किया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस वापस लौट गई।
यह है पूरा विवाद
स्वागत भाषण में जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे ने भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों के बारे में अनर्गल बात करनी शुरू कर दी। इसका ग्वालियर आईएमए के सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया। ग्वालियर आईएमए के सदस्यों को बाहर निकालने और अपशब्द कहने पर ग्वालियर के डॉक्टर भडक़ गए और डॉ. अमरेंद्र पांडे को मंच से धक्का देकर उतार दिया गया और उनकी जमकर पिटाई की। हालांकि कुछ डॉक्टर उन्हें मंच से दूर ले गए। लेकिन इसके बाद भी बवाल नहीं थमा और हॉटटॉक होने लगी। आईएमए जबलपुर के पदाधिकारियों ने पुलिस को बुला लिया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल भाटिया के विरोध करने पर पुलिस को सदन के बाहर रहना पड़ा। बताया जाता है कि बाद में डा अमरेंद्र पांडे ने अपने व्यवहार पर खेद व्यक्त किया और क्षमा भी मांगी है। हालांकि इस पूरे वाकये से आईएमए की किरकिरी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments