Homeताजा ख़बरकड़ाके की ठंड का सितम:ग्वालियर सहित विभिन्न शहरों के स्कूलों में 7...

कड़ाके की ठंड का सितम:ग्वालियर सहित विभिन्न शहरों के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश

School Closed : उत्तर भारत की ओर से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ग्वालियर-चंबल अंचल सहित पूरा प्रदेश में जवर्दस्त ठंड पड़ गयी है जिस से बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए विभिन्न शहरों के स्कूलों में अवकाश देने के फैसला किया गया है

प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए ग्वालियर सहित अंचल के भिंड, मुरैना, शिवपुरी के कलेक्टरों ने प्राथमिक स्कूलों में सात जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिए हैं। अभी उत्तर भारत में मौसम बहुत ठंडा है और उसके चलते भिंड, मुरैना, शिवपुरी के कलेक्टरों ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी है।इतना ही नहीं बड़ी कक्षाओं का समय सुबह साढ़े नौ बजे से पहले नहीं रखना चाहिए। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 5 जनवरी को ठंड का अहसास और तेज होगा, जो 7 जनवरी तक जारी रहेगा। न्यूनतम तापमान अभी 5 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसके और भी कम होने की उम्मीद है। भोपाल, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में भी सुबह कोहरा छाने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments