Homeताजा ख़बरधार्मिक नगरी उज्जैन को बड़ी सौगात 187 करोड़ की लागत से बनाया...

धार्मिक नगरी उज्जैन को बड़ी सौगात 187 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा

Ujjain Airport : एमपी की शिवराज सरकार प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार धार्मिक नगरी उज्जैन में एक हवाई अड्डा बनाने की योजना बना रहे हैं। उन्हें कुछ जमीन खरीदनी होगी, हवाई पट्टी को बड़ा करना होगा, उसके चारों ओर दीवार बनानी होगी और हेलीपैड बनाना होगा।महाकाल लोक : अद्भुत-अलौकिक-अप्रतिम, तस्वीरों में देखिए कालों के काल महाकाल का दिव्य संसार - mahakal lok photos wonderful supernatural unique divine world of mahakal in pictures ...

हवाई अड्डे के निर्माण की लगत 187 करोड़ रुपये होगी , उज्जैन के ही वाकणकर पुल के पास स्थाई हेलीपेड का निर्माण भी किया जाएगा और डीआरपी लाइन स्थित हेलीपेड के पास लाउंज बनाया जाएगा। इन सभी निर्माण कार्यों में 187 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने जा रही है, पिछले एक वर्ष से इसकी प्रक्रिया चल रही है | सीएम शिवराज ने कहा कि उज्जैन में हवाई यात्रा इसलिए बढ़ रही है क्योंकि श्री महाकाल महल बन गया है. उज्जैन एयरपोर्ट पर अब सीधे विमान उतर सकेंगे, जिससे दुनिया भर के यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी।आपको बता दे की उज्जैन में श्री महाकाल महालोक निर्माण के बाद पर्यटन तेज़ी से बढ़ा है, देश-विदेश के यात्री यहां आ रहे हैं। इसलिए उज्जैन में हवाई सुविधाएं को बढ़ाने का फैसला लिया गया है  ताकि बड़े विमान भी सीधे यहां उतर सकें और यात्रियों को श्रीमहाकाल के दर्शन के लिए लंबी दूरी तय न करना पड़े। अभी विमान इंदौर में उतरते हैं, फिर उज्जैन में उतरेंगे।

कई अलग-अलग जिलों में हवाई पट्टियों का जीर्णोद्धार हो रहा है। राज्य सरकार के उड्डयन विभाग ने दतिया, रतलाम, नीमच, खरगोन, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिलों में हवाई पट्टियों के जीर्णोद्धार के लिए कुल 2 करोड़ 42 लाख 14 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. इन जिलों की हवाई पट्टियों में भी नई बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा।

प्रदेश ले इन जिलों में हवाई पट्टियों का होगा नवीनीकरण

– रतलाम जिले की बंजली हवाई पट्टी का एक करोड़ 27 लाख दो हजार रुपये से नवीनीकरण।

– खरगोन जिले के सिनखेड़ा हवाई पट्टी का 85 लाख 29 हजार रुपये से नवीनीकरण।

– सतना जिले की हवाई पट्टी का नौ करोड़ 96 लाख 91 हजार रुपये से नवीनीकरण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण।

– सीधी जिले के अमरवाह हवाई पट्टी का पांच करोड़ 31 लाख 22 हजार रुपये से नवीनीकरण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण।

– उमरिया जिले की सिंगलटोला हवाई पट्टी का एक करोड़ 67 लाख 30 हजार रुपये से नवीनीकरण।

– छिंदवाड़ा जिले की इमलीखेड़ा हवाई पट्टी का एक करोड़ 87 लाख 35 हजार रुपये से नवीनीकरण।

– मंडला जिले की ग्वारा हवाई पट्टी का नवीनीकरण और बाउंड्रीवाल निर्माण पर 13 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे।

– नीमच जिले की हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments