Homeताजा ख़बरबागेश्वरधाम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप...

बागेश्वरधाम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया समेत पूरा परिवार घायल

Chhatarpur Deputy collector Accident : बागेश्वरधाम में दर्शन के लिए गए डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया की स्कार्पियो आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उनकी स्कॉर्पियो कार पलट गई, जिससे वह व उसका परिवार घायल हो गया। उनके आगे एक ट्रक आ रहा था और डिप्टी कलेक्टर की पत्नी, दो साल की बेटी, गनमैन, रीडर और ड्राइवर सभी को चोटें आई हैं. डिप्टी कलेक्टर को इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया।

बागेश्वरधाम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया समेत पूरा परिवार घायल

आपको बता दे की नव वर्ष के दिन डिप्टी कलेक्टर डॉ. संदीप खेमरिया के पुत्र ओमप्रकाश खेमरिया अपने परिवार से मिलने बागेश्वरधाम गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी शैलू खेमरिया, दो साल की बेटी, गनमैन प्रमोद शर्मा, पाठक जय सिंह और ड्राइवर श्रीनाथ मिश्रा भी थे। देर शाम डिप्टी कलेक्टर मो. खेमरिया दर्शन कर घर लौट रहे थे। झांसी-खजुराहो फोरलेन हाइवे पर चालक श्रीनाथ मिश्रा एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे, तभी स्कॉर्पियो ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. गति इतनी तेज थी कि चालक स्कॉर्पियो पर नियंत्रण नहीं रख सका। नतीजतन फोरलेन पर उल्टी करते हुए स्कॉर्पियो तीन बार पलट गई। हादसा होते ही लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। स्कॉर्पियो में फंसे डिप्टी कलेक्टर डॉ. खेमरिया, उनकी पत्नी, बेटी व अन्य लोगों को लोगों ने बाहर निकाला. नौगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी को नौगांव अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में शामिल सभी लोगों का नौगांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। डिप्टी कलेक्टर खेमरिया के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सौभाग्य से, इसमें शामिल सभी सुरक्षित हैं, पत्नी और बेटी को कम से कम चोट आई है। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments