Homeजबलपुरराधा-कृष्ण संग खेली फूलों की होली, बिखरे उत्साह-उमंग के रंग

राधा-कृष्ण संग खेली फूलों की होली, बिखरे उत्साह-उमंग के रंग

  • गोपी-ग्वाल बने गौड़ ब्राम्हण सभा के सभासदों ने नृत्य गान करते हुए जमकर पुष्प वर्षा की

जबलपुर। गौड़ ब्राम्हण सभा ने स्थानीय यूथ हॉस्टल में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। सभी सदस्यों ने गोपी और बाल ग्वाल बनकर राधा-कृष्ण संग फूलों की होली खेली। ‘मेरी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ गीत गूंजा तो सभी सदस्य राधे-राधे गाकर झूम उठे। भक्ति-उल्लास में डूबे गोपी-ग्वाल बने सभासदों ने नृत्य गान करते हुए जमकर पुष्प वर्षा की। फाग लीला के बाद कांता सीठा ने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ पर जैसे ही अपनी एकल नृत्य की प्रस्तुति दी तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। पूरा हाल रंग-तरंग और उल्लास में डूब गया था।
जीवन को रंगमय बनाने की प्रेरणा लें
गौड़ ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने सभा के होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का महापर्व हमारे जीवन में न सिर्फ उत्साह, उमंग के अमिट रंग घोलता है बल्कि यह आपसी प्रेम-सौहार्द्र का रंग गाढ़ा भी करने का बड़ा माध्यम है। रंगों के इस महापर्व से हम अपने जीवन को रंगमय बनाने की प्रेरणा लें। सभा के संरक्षक नकलेश उपाध्याय, डॉ आरडी शर्मा, डॉ गिरीश पचौरी ने सभी सभासदों को अपने आशीवर्चन से अभिसिंचित किया। सभी सदस्यों ने समारोह को उत्साह, उमंग, प्रेम, भाईचारा, आपसी सौहार्द्र के रंगों से रंगमय बना दिया।
चारू शर्मा और लीना पचौरी ने सबको गुदगुदाया
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में चारू शर्मा और लीना पचौरी की जोड़ी ने सबको खूब हंसाया-गुदगुदाया। श्रीमती रजनी उपाध्याय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रमों में अरविंद शर्मा सहित कई सदस्यों ने अपनी-अपनी बेजोड़ प्रस्तुति दी। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पारितोषिक वितरण के साथ सहभोज का सभी सदस्यों ने आनंद लिया और फिर एक दूसरे को गुलाल मलकर पर्व की बधाई दी। डॉ रमाकांत चतुर्वेदी ने सभा की गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री डॉ. रवीन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments