जबलपुर। जिले बेलखेड़ा, गोराबाजार, कोतवाली, माढ़ोताल के बाद थाना गोरखपुर क्षेत्र में देर रात हत्या की घटना हुई है। संस्कारधानी में होलिका दहन से लेकर अब तक खून की होली खेली गई है। अब तक 06 लोगों की हत्या हो चुकी है। गोरखपुर के जोगी मोहल्ले में चाचा भतीजे में दादी की पेंशन को लेकर विवाद हुआ तो चाचा ने भतीजे के सिर पर पटिये से वार कर दिया जिससे भतीजे अमित बेन की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल दादी की पेंशन से चाचा-भतीजे शराब का नशा करते थे। इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया।
दादी को पेंशन मांग रहा था भतीजा, चाचा ने सिर पर पटिया मारकर की हत्या
जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत जोगी मोहल्ले में शुक्रवार की रात पेंशन के रुपए को लेकर चाचा-भतीजे भिड़ गए। विवाद इस कदर बढ़ा कि चाचा ने भतीजे के सिर पर लकड़ी का पटिया मारकर घायल कर दिया।इसके बाद आरोपी चाचा अपने कमरे में जाकर सो गया। घायल युवक को जब उसकी मां ने देखा तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां पर की डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चाचा राजू को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी प्रतिष्ठा सिंह ने बताया कि जोगी मोहल्ले में रहने वाले राजू और अप्पू के बीच शुक्रवार की रात को पेंशन के रुपए को लेकर विवाद हुआ था। अप्पू अपनी दादी की पेंशन की रुपए की मांग कर रहा था। आरोपी राजू का कहना था कि मुझे अपनी मां से पैसे चाहिए। इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात राजू और अप्पू के बीच जमकर विवाद हुआ।