Homeताजा ख़बर27 साल बाद वापस आए TIGER, MP के लिए ऐतिहासिक दिन :...

27 साल बाद वापस आए TIGER, MP के लिए ऐतिहासिक दिन : शिवराज

  • शिवपुरी में मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना संवाद व पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम में की सहभागिता

भोपाल। मध्यप्रदेश तथा शिवपुरी के लिए ऐतिहासिक दिन है। स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर टाइगर वापस आए हैं, यह ऐतिहासिक घटना है। यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। टाइगर का आना पर्यावरण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि टाइगर का आना शिवपुरी को इंटरनेशनल फेम बना देगा। लोग टाइगर देखने विदेशों से यहाँ आएंगे। जिससे रोजगार भी बढ़ेगा। बाघों के माध्यम से बेटा-बेटियों को रोजगार से जोड़ने के लिए हम बाघ प्रोजेक्ट भी बनाने वाले हैं। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद बाघ की दहाड़ सुनाई दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार दोपहर दो बाघों को पार्क में रिलीज किया।
सीएम ने शिवपुरी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना संवाद एवं पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि मैं राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के चरणों में प्रणाम करता हूँ। उनका स्नेह, प्यार और आत्मीयता यह क्षेत्र, प्रदेश एवं देश कभी भुला नहीं सकता। स्व. माधवराव सिंधिया को भी नमन करता हूँ जिन्होंने मध्यप्रदेश और देश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है।
प्रत्येक वॉर्ड और गांव में शिविर लगवाकर भरवाएंगे लाड़ली बहना का फार्म


शिवराज ने कहा कि मेरी जिन बहनों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये तक हो और परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो, तो ऐसी बहनों को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह वह धरती है जहां कहा गया कि देवता केवल वहीं निवास करते हैं। यहाँ माँ, बहन और बेटियों का सम्मान किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार माँ, बहन और बेटी के सम्मान और कल्याण के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के फार्म 25 मार्च से भरना प्रारंभ हो जायेंगे। मेरी बहनों को भटकना न पड़े, इसके लिए प्रत्येक वॉर्ड और गांव में शिविर लगवाकर फार्म भरवाये जायेंगे। लाड़ली बहना सेना बनायेंगे, ताकि योजना में गड़बड़ करने का प्रयास करने वालों को ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि मैं चौथी बार मुख्यमंत्री अपनी बहनों की बदलने के लिए बना हूँ। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है, उनका मान-सम्मान बढ़ाने की योजना है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया व अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments