Homeताजा ख़बरअरे...! ये टीचर तो शराब पीकर पढ़ाते हैं, शराब की बोतल भी...

अरे…! ये टीचर तो शराब पीकर पढ़ाते हैं, शराब की बोतल भी अपने बैग में रखकर लाते हैं

एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे स्कूल तो खुल गई पोल, बच्चों ने बताई सच्चाई, कहा-शराब पीकर पढ़ाते हैं टीचर

ग्वालियर। सरकारी स्कूलों की क्या स्थिति यह आसानी से समझा जा सकता है। शिक्षक टाइमपास करते हैं, तो कुछ तो नशे में टल्ली रहते हैं। जिले के भितरवार में उस समय विचित्र स्थिति बन गई एसडीएम और तहसीलदार स्कूल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। अधिकारी सीधे क्लासरूम में ही जाकर बच्चों ने पूछताछ करने लगे। बच्चों ने भी टीचर के सामने ही बोला कि, साहब! ये तो शराब पीकर पढ़ाते हैं और शराब की बोतल भी अपने बैग में रखकर लाते हैं। इस दौरान सामने खड़े होकर टीचर अपनी सफाई देते रहे। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड के मुसाहरी गांव का बताया जा रहा है।
बच्ची ने चिल्लाकर कहा-ये दारू भी पीते हैं
एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे विकास यात्रा के दौरान इस गांव में पहुंची थीं तो उन्हें गांव में घुसते ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिखा तो वे लोग गाड़ी रोककर सीधे उसी का निरीक्षण करने पहुंच गए। सीधे क्लासरूम में पहुंचे और उनसे सीधे सवाल जबाव करने लगे। एसडीएम प्रसाद ने बच्चों से पूछा कि, आपके स्कूल में कितने टीचर है? तो उन्हें बताया गया कि उनके यहां कुल चार टीचर पदस्थ हैं। चौथे टीचर नहीं आते हैं। तहसीलदार ने बच्चों से पूछा कि तुम लोगों की पढ़ाई नहीं होती है? तो एक बच्ची ने चिल्लाकर कहा कि ये दारू भी पीते हैं तो तहसीलदार शिवानी पांडे बोली ये तो इनका चेहरा ही बता रहा है। फिर बच्चियों ने बताया कि, सर तो बैग में दारू की बोतल भी लेकर आते हैं।
दवा की शीशी है, बच्चे समझते हैं कि दारू है
इस बीच टीचर कहते रहे कि वे तो दवा की शीशी लाते हैं, बच्चे समझते हैं कि दारू है। बच्चों से मिली शिकायत के बाद एसडीएम सीबी प्रसाद ने शिक्षक शिव प्रसाद रावत और शिव कुमार प्रधान को जांच के बाद तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया गया. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments