HIT VOICE News Jabalpur: Heat Wave Alert: मौसम में होने वाले परिवर्तन से केवल आम इंसान ही परेशान नहीं होता है कई बार मौसम वैज्ञानिक भी इस से परेशान हो जाते है, इसी साल में फरवरी -मार्च में जिस तरह से तापमान बढ़ा हुआ था उसने लोगों को गर्मी के कारण चिंता ही बढ़ा दी थी, इसके बाद मार्च में पश्चिमी विक्षोभ के चलते गर्मी का असर कम हो गया इस से लोगों को काफी राहत भी मिली लेकिन जैसे ही अप्रैल शुरू हुआ तो एक बार फिर से मौसम ने अपना तेवर दिखना शुरू कर दिया
अब अप्रैल में एक बार फिर से लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि ‘5 अप्रैल के बाद बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में हाई हीटवेव चलने की संभावना है और इन्ही राज्यों में कहीं-कहीं तापमान 40 के ऊपर भी जा सकता है इसके कारण लोगों को अप्रैल माह से ही ज्यादा ‘लू’ का सामना करना पड़ेगा। आईएमडी ने पहले से ही वार्निंग दी हुई है इस बार लोगों को ज्यादा ‘लू’ का सामना करना पड़ेगा, आम तौर पर ‘लू’ का महीना मई-जून होता है लेकिन इस बार ये पहले ही लोगों को तंग कर रही है।
ये भी पढ़ें : अद्भुत इंजीनियरिंग का कमाल है INDIA में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल
हर साल कब जारी होता था Heat Wave Alert
वैसे तो कहा जाए तो हर साल Heat Wave alert जारी होने की कोई तिथि तो नहीं होती है लेकिन जब मैदानी इलाके तापमान 40 के ऊपर, तटीय इलाके में तापमान 37 डिग्री से ऊपर और पहाड़ी इलाके का तापमान 30 डिग्री के ऊपर हो जाए तो भारतीय मौसम विभाग के द्वारा heat wave alert जारी करता है High pressure system के कारण भी कभी-कभी गर्म वायु धरातल से ऊपर नहीं उठ पाती है जिसे से धरातल का निचला हिस्सा कई बार बहुत गर्म हो जाता है, ऐसी स्थित में भी कई बार मौसम विभाग Heat wave alert जारी करता है। हीट वैव या लू कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है इसलिए सभी को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें