Homeताजा ख़बरराहुल को 15 हजार रूपए के मुचलके पर मिली जमानत, अगली सुनवाई...

राहुल को 15 हजार रूपए के मुचलके पर मिली जमानत, अगली सुनवाई 13 को

सूरत। सारे मोदी चोर क्यों होते हैं… के बयान पर राहुल गांधी को सेशन कोर्ट से राहत मिली है। मानहानि केस में कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी। हालांकि यह तब तक रहेगी, जब तक कि राहुल की अर्जी पर फैसला नहीं हो जाता। राहुल ने सोमवार को सूरत सेशन कोर्ट में दो अर्जियां लगाईं। इनमें से एक में जमानत मांगी गई थी, जबकि दूसरी अर्जी सजा को खत्म करने के लिए थी। इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। हालांकि अगली सुनवाई में राहुल का मौजूद रहना जरूरी नहीं है। निचली अदालत से दी गई सजा पर रोक की अर्जी पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस अर्जी पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया है। जिस पर 10 अप्रैल तक उन्हें हलफनामा दायर करना होगा। अपील करने के लिए राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी भी सूरत पहुंचीं।
ताम-झाम के साथ पहुंचे थे राहुल
कांग्रेस ने राहुल की पेशी के लिए 3 राज्यों से सीएम और कई नेताओं को दिल्ली बुलाया। राहुल गांधी के दिल्ली से सूरत रवाना होने से पहले उनकी मां सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंची थीं। राहुल जब सूरत रवाना हुए तो उनके साथ प्रियंका गांधी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सीएम भी थे। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहुल के आने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
बीजेपी ने कहा-हुड़दंग करोगे क्या
कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी सूरत में हुड़दंग करने की तैयारी में हैं। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब राहुल गांधी का ट्रायल चला, तब आपने अपील क्यों नहीं की। कोर्ट ने जब आपको दोषी करार दे दिया, इसके बाद आप यह ड्रामा कर रहे हैं। यह कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे के पूरे परिवार को देश से ऊपर मानती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments