Homeताजा ख़बरआए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास... पढ़ें शिवराज ने किस...

आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास… पढ़ें शिवराज ने किस पर कसा तंज

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-राहुल गांधी की मानसिक आयु पर सदैव संदेह होता है
  • कांग्रेस में उठ रहे विरोधी सुर और नियुक्तियों को लेकर हो रहे विवाद के कारण नियुक्ति पर रोक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं। वे रोजाना ही प्रदेश कांग्रेस और कमलनाथ पर सवालों की बौछार कर रहे हैं। अब उनके निशाने पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी आ गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी की मानसिक आयु पर मुझे सदैव संदेह होता है। उन्हें यह पता ही नहीं कि संसद क्यों होती है, राष्ट्रपति के अभिभाषण में क्या था। शिवराज ने कहा कि मैं राहुल से पूछना चाहता हूँ कि भारत जोड़ो यात्रा में भारत को तोड़ने वाले ही क्यों आपके इर्द-गिर्द थे। कांग्रेस की स्थिति यह है कि आए थे हरि भजन को और ओटन लगे कपास।
पूरी कांग्रेस होल्ड पर रखी हुई है
शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस होल्ड पर रखी हुई है। जनता भी इस बार कांग्रेस को होल्ड पर रखने वाली है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है। कमलनाथ ने विशेष कृषि क्षेत्र विकसित करने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, बीजोपचार, मिट्टी परीक्षण व भंडारण की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त रखने का वादा किया था। लेकिन यह वादा क्यों पूरा नहीं किया, इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए।
पिछले दिनों बोले थे राहुल, भाजपा मप्र में उड़ जाएगी
पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से दावा किया था कि मप्र में भाजपा कहीं नहीं है और वह आने वाले चुनाव में उड़ जाएगी। उन्होंने दावा किया था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ही आएगी। भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित कांग्रेस को लगता है कि प्रदेश में कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी। लेकिन कांग्रेस में उठ रहे विरोधी सुर और नियुक्तियों को लेकर हो रहे विवाद के कारण इंदौर के बाद खंडवा शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। इसे पार्टी की गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा हमलावर है और शिवराज ने तंज कसते हुए कह दिया कि पूरी पार्टी ही होल्ड पर रखी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments