Homeताजा ख़बरदर्शन के लिए जाएं तैयार, 10 माह बाद तैयार हो जाएगा भव्य...

दर्शन के लिए जाएं तैयार, 10 माह बाद तैयार हो जाएगा भव्य राममंदिर

  • राम मंदिर का गर्भगृह 70 प्रतिशत तैयार, 200 बीम की नक्काशी पूरी, चौखट-दीवार और सिंहद्वार हो रहे तैयार

दिल्ली। जन-जन का सपना अब साकार होने वाला है। सभी के आस्था के केंद्र के दर्शन जल्द ही होने वाले हैं। सरकार ने ऐलान भी कर दिया है कि जनवरी 2024 को मकर संक्रांति से श्रद्धालु राममंदिर के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं। रामलला के दर्शन यानी गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां बननी हैं, इनमें से 24 बन चुकी हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर अब आकार लेने लगा है। भूतल का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। राम मंदिर के गर्भगृह के एक हिस्से में चौखट और 20 फीट ऊंची दीवारें आकार लेती दिख रही हैं। ये मकराना के सफेद संगमरमर से बनाई जा रही हैं। जल्द ही गर्भगृह की बीम डालने का काम शुरू हो जाएगा। राम मंदिर की छत के करीब 200 बीम की नक्काशी का काम हो गया है।
सोने के सिंहासन पर विराजेंगे रामलला
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की अयोध्या सज-धजकर तैयार है। करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। मंदिर का काम 3 फेज में होना है। पहले फेज का काम दिसंबर 2023 में पूरा हो जाएगा जिसमें गर्भगृह भी शामिल है। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के दिन इसी गर्भगृह में रामलला विराजमान होंगे। नेपाल के जनकपुर से 40 टन वजनी शालिग्राम की 2 शिलाओं से भगवान राम और माता सीता की भव्य मूर्तियां बनाई जाएगी। ये मूर्तियां अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएंगी।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments