Homeताजा ख़बरअब न हों परेशान.. तय समय में होगा बिजली बिल शिकायतों का...

अब न हों परेशान.. तय समय में होगा बिजली बिल शिकायतों का समाधान

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल सुधार की समय-सीमा की निर्धारित

भोपाल। प्रदेश में अनापशनाप बिजली बिल, मीटर खराब होने, अचानक मीटर बंद हो जाने जैसी कई समस्याओं से उपभोक्ता परेशान होते रहते हैं। जिनकी पहचान होती है, उनके काम तो हो जाते हैं, लेकिन गरीब और अनपढ़ लोग परेशान होते रहते हैं। लेकिन बिजली विभाग का दावा है कि अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की बिल संबंधी सभी शिकायतों को हल करने की समय-सीमा निर्धारित कर दी है। अब आपकी बिल संबंधी शिकायत को शहरी क्षेत्र में 5 दिन एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 10 दिनों के भीतर हल किया जाएगा। इस संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने क्षेत्रीय एवं सभी मैदानी कार्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि कंपनी द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत अब उपभोक्ताओं की आकलित खपत, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी होने इत्यादि शिकायतों को समय-सीमा में निराकृत किया जायेगा। शहरी क्षेत्रों में निर्धारित 5 दिवस, जिसमें वितरण केन्द्र-ज़ोन प्रभारी द्वारा दो दिवस, संभाग प्रभारी द्वारा एक दिवस एवं वृत्त प्रभारी द्वारा दो दिवस में शिकायतों को निराकृत किया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित दस दिवस, जिसमें वितरण केन्द्र ज़ोन प्रभारी द्वारा 5 दिवस, संभाग प्रभारी द्वारा दो दिवस एवं वृत्त प्रभारी द्वारा तीन दिवस में शिकायतों को निराकृत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments