Homeखेल188 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की टीम, शमी ने लिए 3 विकेट

188 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की टीम, शमी ने लिए 3 विकेट

मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मुकाबले में कंगारू टीम 33.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। मोहम्मद सिराज ने गिल के हाथों सीन एबॉल शून्य पर कैच करा दिया। इससे पहले उन्होंने ओपनर ट्रेविस हेड को चलता किया था। सिराज के अलावा, रवींद्र जडेजा ने भी दो विकेट लिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल 8 रन और मिशेल मार्च को आउट किया। मिशेल मार्श (81 रन) करियर का 14वां वनडे अर्धशतक बनाकर आउट हुए। शमी ने 3 ओवर में 3 विकेट झटककर आस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस 5 रन, कैमरून ग्रीन (12 रन) और जोश इंग्लिस (26 रन) के विकेट लिए।
जडेजा ने कुलदीप की बॉल पर मार्नस लाबुशेन (16 रन) का शानदार कैच पकड़ा। पंड्या ने कप्तान स्टीव स्मिथ का 22 रन पर विकेट लिया।
भारी पड़ी टीम इंडिया
अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें से ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया टीम ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी। लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम बिखर गई, उससे भारतीय गेंदबाजों की सराहना करनी होगी। चूंकि आने वाले समय में वनडे का वर्ल्ड कप होना है और सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। इसलिए इस सीरीज में जीत दर्ज कर दोनों टीमें अपना मनोबल बढ़ाना चाहेंगी। इससे पहले 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में भारत विश्व विजेता बना था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments