मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर जिले के शाहपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. नंदकुमार चौहान “नंदू भैया“ की प्रतिमा का अनावरण किया
बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के शाहपुर में जनता की सेवा में अपना जीवन अर्पित करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. नंदकुमार चौहान “नंदू भैया“ की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि नंदू भैया जैसे उत्तम नेता को हमने जल्दी खो दिया। आज उनकी प्रतिमा का शाहपुर में अनावरण हुआ है। उनकी प्रतिमा हमे सदैव प्रेरणा देती रहेगी। उनकी प्रेरणा से हम खंडवा, शाहपुर, बुरहानपुर, बागली के विकास के लिए सदैव प्रयत्न करते रहेंगे। नंदू भैया के खून का एक-एक कतरा जनता की सेवा के लिए लगा रहा। वह जन्मजात नेता थे और बीमारी में भी क्षेत्र की जनता तथा किसानों के कल्याण की चिंता करते थे। जब तक उनको होश रहा, जनता उनके दिल में बसती रहे। नंदू भैया की पहल पर खंडवा में मेडिकल कॉलेज खुला। मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा कन्यापूजन के साथ किया।
शिवराज ने कहा कि पिछड़े वर्ग के मेरे बेटा-बेटियों की पढ़ाई में कोई परेशानी का न, इसके लिए आज मैंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों के खाते में ₹300 करोड़ की राशि का अंतरण किया। हमारे बच्चे ठीक से पढ़ें-लिखें और आगे बढ़ें, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना हमने लागू की और तय किया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी सहित कहीं भी एडमिशन होने पर बच्चों की फीस हम भरवाएंगे। मेरे बेटा-बेटियों यदि तुम्हारे पास प्रतिभा और क्षमता है तो तुम्हे किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। तुम्हारी फीस मामा भरवाएगा। भाजपा की सरकार इस बार 2 लाख 37 हजार छात्र-छात्राओं की फीस भर रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों का सम्मान बढ़ाने की योजना है। गाँव-गाँव में शिविर लगाकर इस योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। बहनों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं मैंने बनाईं हैं। इस बार 12वीं में स्कूल में टॉप करने वाली बेटी को ई-स्कूटी दी जाएगी।
हर घर नल से जल पहुंचाने का चमत्कार बुरहानपुर में हुआ
शिवराज ने कहा कि वचन देता हूं कि बहनों की राखी का मान-सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने का चमत्कार बुरहानपुर में हुआ। पानी का स्तर सदैव ठीक बना रहे, इसके लिए हमने ₹1400 करोड़ लागत की एक योजना स्वीकृत की है जो जल स्रोतों को कभी खत्म नहीं होने देगी और बुरहानपुर को सदैव पानी देगी। हमारी सरकार सत्ता के सिंहासन पर बैठने के लिए नहीं है। हमारी सरकार गरीबों, किसानों एवं समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए है। इस दौरान बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रादेवी कास्डेकर, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
जन्मजात नेता थे नंदू भैया, बीमारी में भी क्षेत्र की जनता व किसानों के कल्याण की चिंता करते थे
RELATED ARTICLES