जबलपुर। जबलपुर के ग्लोबल कॉलेज के पैरामेडिकल विद्यार्थियों ने मेडिकल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का घेराव किया। 2 साल से एग्जाम ना होने से छात्र छात्राएं परेशान हैं। 3 साल पहले उन्होंने ग्लोबल कॉलेज में एडमिशन लिया था, जिसके बाद अभी तक वे फस्र्ट ईयर में ही हैं। 3 साल का कोर्स अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। ग्लोबल कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को सही जानकारी नहीं दी जा रही है जिससे छात्र छात्राएं परेशान हो रहे हैं। छात्राओं का कहना है कि जब भी वह अपने ग्लोबल कॉलेज के प्रबंधन से बात करते हैं तो उन्हें यूनिवर्सिटी का रास्ता दिखा दिया जाता है जबकि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनसे पूरी फीस ली गई है पर उनकी समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार से कॉलेज प्रबंधन द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन से बात नहीं की जाती।
छात्र-छात्राओं का कहना है कि लंबे समय से वह अपनी समस्याओं को लेकर ग्लोबल कॉलेज के प्रबंधन से बात कर रहे हैं पर प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को उचित जवाब नहीं दिया जाता जिससे कि वह यहां-वहां भटकने के लिए मजबूर हैं वही छात्र छात्राओं का कहना है कि जिस प्रकार से कॉलेज द्वारा छात्र छात्रों से फीस तो पूरी ली गई और उनकी समस्याओं का समाधान कहीं नहीं हो रहा जिसके लेकर आगे छात्र छात्राओं के द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
ग्लोबल कॉलेज में 2 साल से नहीं हुई परीक्षा, कब होगी, किसी के पास नहीं जवाब
RELATED ARTICLES