Homeदुनियापाकिस्तान में आम चुनाव की घोषणा, जानिए कब होंगे चुनाव

पाकिस्तान में आम चुनाव की घोषणा, जानिए कब होंगे चुनाव

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। चुनाव आयोग (ईसीपी) ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि देश में आम चुनाव 11 फरवरी को होगा। पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील सजील स्वाति ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण 29 जनवरी तक पूरा होगा। राष्ट्रीय सभा और प्रांतीय विधानमंडलों के विघट के बाद सुप्रीम कोर्ट के 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया था।

राजनीतिक विश्लेषकों  ने जताई थी चिंता
देश में राजनीतिक विश्लेषकों ने भी पिछले जनवरी में चुनावों में संभावित देरी के बारे में चिंता जताई है। कई लोगों ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल “चुनावी मोड” में नहीं दिख रहा है, जबकि कुछ अन्य ने आगाह किया है कि कठोर सर्दियां मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल सकती हैं।

एक बड़े आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान, अप्रैल 2022 में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान खान सरकार को हटाए जाने के बाद से राजनीतिक अनिश्चितता की चपेट में है।

हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में राष्ट्रपति अल्वी ने कहा था कि उन्हें जनवरी में चुनाव होने के आसार नहीं दिख रहे। इसके लिए कई प्रयास किए, जिसमें पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) को पत्र लिखना भी शामिल था। बता दें ईसीपी ने पहले कहा था कि चुनाव जनवरी के आखिरी सप्ताह में होंगे लेकिन राजनीतिक दलों की मांग के बावजूद सटीक तारीख देने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस प्रत्याशी बाबू लाल जंडेल ने ऊंट पर सवार होकर किया चुनाव का प्रसार, वीडियो वायरल

ज्ञानवापी प्रकरण: व्यासजी का तहखाना वाद पर दो नवंबर को होगी सुनवाई

भोपाल-इंदौर हाईवे पर मेंटल अस्पताल के पास तीन वाहनों में टक्कर, दो मौत, सात घायल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments