रमजान में दे दिए फोर्डिफाइड चावल, पेट दर्द हुआ तो मचा बवाल

0
155

बुरहानपुर के नया मोहल्ला में लोग हुए बीमार, की शिकायत
बुरहानपुर।हर के नया मोहल्ला क्षेत्र में पकाते समय पानी में तैरते चावल और उसे खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत पर उपभोक्ताओं ने राशन दुकान पर हंगामा कर दिया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि राशन के चावल में गड़बड़ी है। प्लास्टिक का चावल राशन दुकान में बेचा जा रहा है। शिकायत पर नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और चावल के सैंपल जांच कराने ले गए। दरअसल इस समय रमजान का पवित्र माह चल रहा है। ऐसे में राशन दुकान से पूरे जिले में चावल का वितरण किया गया, जिसे अधिकांश मुस्लिम परिवार सुबह की सेहरी और शाम की इफ्तारी में चावल का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। नया मोहल्ला क्षेत्र के अधिकांश परिवारों में चावल खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत शुरु हो गई। जिसकी शिकायत पेट दर्द उपभोक्ताओं ने सबसे पहले क्षेत्रिय पार्षद इस्माइल अंसारी से की। फिर सभी राशन दुकान पर शिकायत करने के लिए पहुंचे। उपभोक्ताओं ने बताया कि अब तक जो चावल खाए हैं, वह पानी में डालने पर डूब जाते थे।
अधिकारी बोले-पूरे देश में यही चावल बंट रहा
जब इस संबंध में नागरिक आपूर्ति अफसर सुरेश कुमार सनखेरे से चर्चा की गई तो बताया कि सूचना मिली थी नया मोहल्ला के राशन दुकान से प्लास्टिक का चावल वितरण हो रहा है। प्रारंभिक जांच सामने आया कि वह चावल फोर्टिफाइड है। इसमें एक क्विंटल पर एक किलो चावल के दाने फोर्टिफाइड के मिलाए जाते हैं। इसको पीसकर फोलिक एसिड बनाया जाता है। पूरे देश में यह इसी तरह चावल बंट रहा है। फिर भी जांच के लिए सैंपल लिए हैं। इसे जांच के लिए लैब भेजेंगे। रिपोर्ट आने पर स्थिति को स्पष्ट करेंगे।