Homeताजा ख़बरगौरीशंकर बिसेन पत्रकारवार्ता में ने खुद के चुनाव लड़ने पर दिया बयान

गौरीशंकर बिसेन पत्रकारवार्ता में ने खुद के चुनाव लड़ने पर दिया बयान

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले उम्र को लेकर चले विवाद के बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने एक बड़ा बयान दिया है। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने खुद के चुनाव लड़ने पर कहा है कि मैं पीएम मोदी से 1 साल छोटा हूं उन्होंने बकायदा अपनी जन्मतिथि से लेकर उम्र के साल, महीनों और दिनों तक का खुलासा किया।  और उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि शारीरिक रूप से वे किसी भी तरह से खुद को कमजोर नहीं मानते। उन्होंने कहा है कि कहीं भी नहीं लिखा है कि 62 साल की उम्र में कोई चुनाव नहीं लड़ सकता हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि चुनाव में युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए।

कर्नाटक के चुनाव को लेकर उन्होंने साफ कहा है कि कर्नाटक चुनाव जैसा मध्यप्रदेश का हाल नहीं होगा। गौरीशंकर बिसेन ने एक अबकी बार पांचवी बार फिर से शिवराज सरकार का भी नारा बुलंद किया। उन्होंने किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा उन्होंने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस को भारी पड़ी।

गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने कुनबे को नहीं संभाल पा रही है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है और हम सत्य के पुजारी हैं। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अनेक सियासी मसलों पर भी अपनी राय खुलकर जाहिर की। इस दौरान जहां उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जहां उपलब्धि करार दिया तो वही कांग्रेस पर चौतरफा हमले भी बोले।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments