रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार जारी है। कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने अपनी ही सरकार के मंत्री अमरजीत भगत को घेरा और कहा कि गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में बड़ी गड़बड़ी हुई है। अंग्रेजी में बात करने पर स्पीकर चरणदास महंत ने कह दिया कि अंग्रेजी में बात न करें। जैसे ही कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा तो भाजपा को भी बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। पूर्व सीएम रमन सिंह ने चावल स्टॉक में 600 करोड़ की गड़बड़ी के आरोप लगाए। हालांकि चावल चोरी की बात पर सदन में खूब बवाल हुआ। सदन में भाजपा कांग्रेस के विधायकों के बीच काफी हंगामा हुआ। 10 मिनट के भीतर दो बार सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी।
ऐसे हुई पूर्व सीएम व मंत्री के बीच बहस
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के बने नियम का पालन होता तो ब्लंडर नहीं होता। 600 करोड़ का घोटाला साबित होता है। 450 दुकानदार ऐसे हैं जिनके पास 100 क्विंटल रखने का स्टॉक नहीं है। इस पर मंत्री अमतर जीत भगत ने कहा कि दुकानों का कंप्यूटरीकरण हो गया है। 13 हजार 473 दुकानों में डिजिटल निगरानी है। आज 96 प्रतिशत लोगों का बायोमेट्रिक प्रमाण के साथ वितरण किया जा रहा है। अमरजीत भगत कहा कि बचत स्टॉक का स्त्यापन किया गया है। सभी जिलों में 41 हजार टन की कमी पाई गई है। वितरण डाटा न होने अन्य कारणों का परीक्षण कराया जा रहा है। 13 मामलों में एफआईआर कराई है, 19 मामलों में चावल की वसूली की गई हे। दुकानों को निलंबित किया गया है। जांच कमेटी बनाने की बात पर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया। चरणदास महंत ने 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को रोक दिया।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
पूर्व CM रमन सिंह ने लगाए 600 करोड़ के चावल चोरी के आरोप, मचा बवाल
RELATED ARTICLES