Homeताजा ख़बरRSS देशभर में खोलेगा Skill Center, क्या है एजेंडा, पढ़ें खबर..!

RSS देशभर में खोलेगा Skill Center, क्या है एजेंडा, पढ़ें खबर..!

यूथ से जुड़ने की कवायद, खिलाड़ी और किसान तैयार करने का दावा, चुनाव भी हो सकता है उद्देश्य

हरियाणा के पानीपत जिले के पट्टीकल्याणा गांव में 25 एकड़ में हो रहा निर्माण

दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस समाज की गतिविधियों से जुड़े रहने वाला संगठन है। इसके कई संगठन हैं, जो समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करते हैं। अब खबर ये आ रही है कि आरएसएस स्किल सेंटर बनाने जा रहा है। 25 एकड़ में उसका यह सेंटर बन रहा है। दावा किया जा रहा है कि यहां खिलाड़ी और किसान तैयार होंगे। लेकिन इसका उद्देश्य चुनाव से पहले यूथ से जुड़ना भी हो सकता है। दरअसल हरियाणा के पानीपत जिले के पट्टीकल्याणा गांव में 25 एकड़ जमीन पर संघ का स्किल सेंटर तैयार हो रहा है। इस स्किल सेंटर में दो हजार से ज्यादा लोग एक साथ ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसी बहाने यूथ से जुड़ने का ये संघ का बड़ा प्लान है। सेंटर से आसपास के 100 गांव सीधे जुड़ेंगे। बताते हैं कि इस सेंटर में युवाओं को खेती से लेकर खेल की ट्रेनिंग दी जाएगी। 25 एकड़ जमीन पर 6 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण भी होगा। दो मंजिल अभी बनकर तैयार हैं।
अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा
यह आलीशान इमारत में दो तरफ 6 मंजिला बिल्डिंग और बीच में 2000 से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा। सेंटर में एक अस्पताल भी होगा, जहां मुफ्त में सभी तरह की मेडिकल जांच होंगी। अभी यह सेंटर एक चौथाई भी तैयार नहीं हुआ है। अस्पताल की इमारत बन चुकी है। आसपास के 100 गांवों के लिए सभी तरह की मेडिकल जांच मुफ्त होगी। एक बड़ी गोशाला भी बन चुकी है जिसमें अभी 200 गायों को रखा जाना है। इस केंद्र का नाम सेवा सदन और ग्राम विकास केंद्र है। संघ इस सेंटर को सीधे अपने नाम से नहीं चलाएगा। संघ ने इस तरह के सेंटर हर राज्य के जिलों में बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इन्हें तैयार करने का लक्ष्य है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments