Homeमध्यप्रदेशदेश में पहली बार कोई राज्य सरकार आदिवासी भाइयों को जंगलों का...

देश में पहली बार कोई राज्य सरकार आदिवासी भाइयों को जंगलों का मालिक बना रही : अमित शाह

भोपाल। भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की जनता के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। 2021- 22 में 19.7 प्रति विकास दर हासिल करना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए मैं शिवराज सिंह को बधाई देता हूँ। अमित शाह ने कहा कि पहली बार देश में कोई राज्य सरकार ऐसी है जो हमारे आदिवासी भाइयों को जंगलों का मालिक बनाने का काम कर रही है। शिवराज सिंह की सरकार ने जंगलों से जो भी कमाई होती है, उसका 20 प्रतिशत वन समिति को सौंप कर आदिवासी भाइयों-बहनों को इसका सीधा मालिक बनाने का अभूतपूर्व काम किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना जो कमलनाथ जी ने बंद कर दी थी वह फिर से चालू कर दी गई है। 6400 करोड़ के कोरोना काल के बिजली के बिल गरीब नहीं भरेगा सरकार भरवाएगी ताकि आप पर बोझ ना आए। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कल फिर से प्रारंभ हो गई है। बेटियों की शादी की तैयारी धूमधाम से करो, शादी सरकार करवाएगी।
अमित शाह का भोपाल में हुआ अभूतपूर्व स्वागत, बरसाए गए फूल
भोपाल पहुंचे केंद्र गृहमंत्री व बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भोपाल में जोरदार स्वागत हुआ। रोड शो में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। इस दौरान चुनाव के पहले भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई है। अमित शाह ने भी आदिवासी व हिंदू वोटरों को साधने की कवायद की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments