देशभर की पुलिस के पास करोड़ों में फिंगर प्रिंट का डाटा, डेढ़ मिनट में चोर पकड़ में आएगा : अमित शाह
भोपाल। भोपाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने वन समितियों में आदिवासियों के सम्मेलन में भाग लिया तो पुलिस विभाग के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। अमित शाह ने कहा कि हम एक एनएएफआईएस सेवा भी आगे लाने वाले हैं। देशभर की पुलिस के पास करोड़ों में फिंगर प्रिंट का डाटा है। एनएएफआईएस के माध्यम से जैसे ही अपराधी के फिंगर प्रिंट को कंप्यूटर में डालेंगे, वह डेढ़ मिनट के अंदर आपको नाम दे देगा। इस तरह शातिर से शातिर अपराधी पलभर में पकड़ा जाएगा और पुलिस का तकनीक के माध्यम से काम आसान हो जाएगा।
पुलिस विज्ञान के दो महत्वपूर्ण पहलू
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पुलिस विज्ञान के दो महत्वपूर्ण पहलू है-साइंस फॉर पुलिस और साइंस ऑफ पुलिस। इन दोनों पर विचार करने से ही हम देश के सामने वर्तमान और भविष्य में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना कर पाएंगे। पुलिस सुधार की यह प्रक्रिया देशभर में चल रही है और इसके अपेक्षित परिणाम अब दिखने लगे हैं।
मप्र पुलिस ने अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां तक मध्यप्रदेश पुलिस का सवाल है मुझे यह कहते हुए गर्व है कि उन्होंने अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं। हमने भूमाफिया से हजारों हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई है। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उनके कब्जे से जमीन मुक्त कराने के साथ ही अवैध निर्माण ढहाए जा रहे हैं। शिवराज ने कहा कि साल 2011 में पुलिस बल 83000 था, आज एक लाख के आसपास है और हम नई भर्ती करने जा रहे हैं। हमने न्याय व्यवस्था के समस्त पिलर्स का सफलता से इंटीग्रेशन करने का काम किया है।