भोपाल। जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा जिले में भारी बारिश से हालत बिगड़े हुए हैं। जिले के सौंसर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। 8 इंच बारिश से नगर पालिका, एसडीओपी कार्यालय में पानी भर गया है। सौंसर के भारत माता चौक में वाहन पानी में आधे से अधिक डूब चुके हैं। बेलगांव, रेमंड चौक सहित अन्य निचले घरों में पानी भर गया। दमुआ, जुन्नारदेव, परासिया में भारी वर्षा हुई है। छिंदवाड़ा-नागपुर का संपर्क दो बार टूट गया, जिससे 3 घंटे आवागमन अवरुद्ध रहा। वहीं नर्मदापुरम, विदिशा में भी भारी बारिश से हालत बिगड़े हुए हैं। वहीं कुछ ऐसे जिले भी हैं, जहां बारिश कम होने से किसान परेशान हैं।
बरगी बांध में नहीं आ रहा पानी
जबलपुर संभाग में बारिश तो हो रही है, लेकिन गर्मी से लोग परेशान हैं। हालत यह हैं कि बरगी बांध में पानी नहीं आ रहा है। जलभराव वाले क्षेत्र मंडला, डिंडौरी व अन्य क्षेत्रों से पानी बेहद कम आ रहा है। जबलपुर में पिछले साल से ज्यादा करीब 16 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि बीते साल इसी अवधि साढ़े 6 इंच बारिश हो पाई थी। आषाढ़ में कम बारिश से अब सावन से लोगों को उम्मीदें बंध रही हैं। देखना होगा कि अब इंद्रदेव कब प्रसन्न होते हैं।
मौसम विभाग अब भी फेल
मौसम विभाग गाहे-बगाहे गाल बजाता रहता है। आमल यह है कि उसकी कोई भी भविष्यवाणी सटीक नहीं बैठती। जब मौसम विभाग कहता है कि भारी बारिश होगी, तब धूप खिली रहती है। जब विभाग घोषणा करता है कि दो-तीन बारिश नहीं होगी, तब बदरा झमाझम बरस उठते हैं। कुछ मिलाकर मौसम विभाग पूरी तरह फेल होता नजर आ रहा है।
जलप्रलय से कई जिलों के बिगड़े हालात, कई जिले सूखे
RELATED ARTICLES