Homeजबलपुरकृषि उपज मंडी पाटन के पास राइस मिल में लगी आग, लाखों...

कृषि उपज मंडी पाटन के पास राइस मिल में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

जबलपुर में पाटन के पास स्थित राइस मिल में गुरुवार की शाम अचानक ही आग लग जाने से हड़कम मच गया, आग इतनी भयानक थी कि मशीन सहित लाखों रुपए का अनाज जलकर कुछ ही देर में राख कर दी। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है सूचना के बाद शहपुरा, पाटन और कटंगी से फायर ब्रिगेड बुलवाई गई, करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। राइस मिल लखन अग्रवाल की है, जहां पर मिलिंग का काम चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक पाटन कृषि उपज मंडी के पास गल्ला व्यापारी लखन अग्रवाल की राइस मिल है, जहां पर कि धान से चावल निकालने का काम मशीन से चल रहा था। आठ से दस कर्मचारी काम पर लगे हुए थे। मशीन से चावल निकालने का काम चल ही रहा था कि अचानक मशीन में तेज चिंगारी के साथ आग निकली और धीरे-धीरे करके पूरी मिल में आग फ़ैलने लगी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने मिल मालिक को जानकारी दी, साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी।

मिल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद शहपुरा, पाटन और कटंगी से आए दमकल वाहन ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। व्यापारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में करीब 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments