Homeखेलड्रेसिंग रूम में घुसे फैन्स, क्रिकेटर के साथ ली सेल्फी.. पढ़ें क्यों...

ड्रेसिंग रूम में घुसे फैन्स, क्रिकेटर के साथ ली सेल्फी.. पढ़ें क्यों बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता..?

  • इंदौर के होलकर स्टेडियम की घटना, टेस्ट मैच खेलने आई भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक, एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इंदौर। क्रिकेट और फुटबॉल के मैचों में फैन्स अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। ये फैन्स अपनी दीवानगी में क्रिकेटर्स से मिलने, छूने और हाथ मिलाने से नहीं चूकते। ऐसा ही कुछ हुआ है इंदौर के होलकर स्टेडियम में जहां दो फैन्स ड्रेसिंग रूम में किक्रेटर चेतेश्वर पुजारा तक पहुंच गए। उन्होंने चेतेश्वर के साथ सेल्फी ली। लेकिन इसी दौरान पुलिस चौकस हुई और दोड़कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि एक भाग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बम निरोधक दस्ते ने की जांच
भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान दो फैन्स भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए थे। उन्होंने क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया। पुलिस का कहना है कि एक ही फैन अंदर घुसा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने ड्रेसिंग रूम के साथ ही सभी जगह की चेकिंग की। तब जाकर क्रिकेटरों ने राहत की सांस ली। बहरहाल ड्रेसिंग रूम में घुसने वाले फैन ने अपना नाम जावेद बताया है। दूसरे युवक का नाम कय्यूम बताया जा रहा है। दोनों मेवाती मोहल्ले के रहने वाले हैं।
पिच के साथ सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इंदौर में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया, जो ढाई दिन में ही खत्म हो गया और 31 विकेट गिर गए। इस पर आईसीसी ने सवाल उठाए हैं और पिच को लेकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने के मामले ने सुरक्षा पर भी सवाल खडे़ कर दिए हैं। जबकि मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments