Homeमध्यप्रदेशजवान संगीत सूर्यवंशी की शहादत से आंखे नम, राजकीय सम्मान से अंतिम...

जवान संगीत सूर्यवंशी की शहादत से आंखे नम, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

देश की जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स जीआरईएफ में पदस्थ जबलपुर के सपूत संगीत सूर्यवंशी का पार्थिव शरीर सुबह जबलपुर स्थित उनके घर पहुचा जहां पर शव पहुचते ही लोगो की आंखे नम हो गई दरअसल 9 जुलाई को संगीत सूर्यवंशी लेह लद्दाख से करीब 300 किलोमीटर आगे नौयमा क्षेत्र में तैनात थे।

संभवत: आक्सीजन की एकाएक कमी के कारण संगीत को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद साथी जवान संगीत के शव को लेकर निर्धारत कैंप में जहां पर अधिकारियों ने हेलीकाप्टर द्वारा संगीत की पार्थिह देह को जबलपुर भेजा है। संगीत के शहीद होने की खबर क्षेत्र में मंगलवार शाम को आग की तरह फैली।

सुबह मड़ई रांझी स्थित संगीत के निवास पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा रही। संगीत सूर्यवंशी का अंमित संस्कार ग्वारीघाट मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान व सलामी के बाद किया फोर्स के अधिकारियों सहित कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने पुष्पचक्र-पुष्पहार चढ़ा कर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की अंतिम संस्कार के दौरान भारत माता की जय और संगीत अमर रहे के नारे लोगों ने लगाए आपको बता दें कि मड़ई निवासी छदामी लाल सूर्यवंशी का बेटा संगीत सूर्यवंशी 28 साल जीआरईएफ में पदस्थ थे।

9 जुलाई को दोपहर करीब 1:10 मिनिट में तैनाती के दौरान जवान संगीत की मौत हो गई। बताया जाता है कि हाल ही में संगीत जीआरईएफ में भर्ती हुए थे, उनकी पहली पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी। 9 जुलाई को लेह से करीब 300 किलोमीटर आगे बॉर्डर पर संगीत सूर्यवंशी अपने साथी जवानों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी वह अचेत होकर गिर गए। चंद पल के बाद ही संगीत की सांसे थम गईं। संगीत के मामा ने बताया कि संगीत का अभी विवाह नहीं हुआ था। हाल ही उसे देश सेवा के लिए चयनित किया गया था। संगीत घर का जिम्मेदार बेटा और बेहद हंसमुखी था

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments