Homeजबलपुरग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रहीं, करेंगे...

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रहीं, करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

वीडियो देखें –

  • कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा-शिवराज ने महाकौशल और जबलपुर की उपेक्षा की
  • बार-बार धरने और प्रदर्शन करने के बाद भी राज्य सरकार लोगों की समस्याएं नहीं दूर कर रही है

जबलपुर। बरगी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय यादव द्वारा 15 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा और शिवराज सरकार का विरोध किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के संजय यादव सहित वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने महाकौशल खासतौर पर जबलपुर की जबरदस्त उपेक्षा की है। इस क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्यों को धन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में विकास के नाम पर अधूरे कार्य पड़े हुए हैं तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोग परेशान हो रहे हैं।

सरकार लोगों की नहीं सुन रही

बार-बार धरने और प्रदर्शन करने के बाद भी राज्य सरकार लोगों की समस्याएं नहीं दूर कर रही है इसलिए कांग्रेस के सभी नेता और सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और अधिकारियों से समस्याओं का तुरंत निराकरण कराएंगे। कांग्रेस विधायक संजय यादव ने बताया कि उपेक्षा का शिकार हो रहे आम लोग उनकी पार्टी के साथ सडक़ों पर उतरेंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.

साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने बरगी बांध में नौका दौड़

जबलपुर। बरगी मेकल रिसोर्ट में म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम ने नौका दौड़ का आयोजन किया। पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोटियां ने कन्या पूजन के साथ हरी झंडी दिखाकर नौका दौड़ का शुभारंभ किया। बरगी बांध में नौका दौड़ में 17 स्थानीय मछुआरे शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments