Homeताजा ख़बर5G नई क्रांति.. मध्यप्रदेश में सुशासन के लिए करेंगे उपयोग : शिवराज

5G नई क्रांति.. मध्यप्रदेश में सुशासन के लिए करेंगे उपयोग : शिवराज

वीडियो देखें-

  • श्री महाकाल के आशीर्वाद से मप्र में पहली बार उज्जैन में 5जी सेवा का शुभारंभ
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-5जी से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पूरे होंगे, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे

उज्जैन। मप्र में पहली बार 5जी मोबाइल सेवा का शुभारंभ श्री महाकाल की नगरी उज्जैन से हो गया है। भगवान श्री महाकाल के आशीर्वाद से धन्य उज्जैन में रिलायंस की 5जी सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। उन्होंने इसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। शिवराज ने कहा कि 5जी सेवा केवल मोबाइल सेवा नहीं है, एक नई क्रांति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है और आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए हम कटिबद्ध हैं। सीएम ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि मध्यप्रदेश बढ़ता रहे और ऐसा बढ़े कि अपने देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य तो बने ही, साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बन जाए।

अपराधियों को पकडऩे में उपयोगी सिद्ध होगा 5जी

मुख्यमंत्री ने कहा कि 5जी सेवा से बैंकिग सेक्टर को नई गति मिलेगी। गुणवत्ता भी सुधरेगी और उत्पादन में भी वृद्धि होगी। 4जी में जो स्पीड 100 एमबीपीएस हुआ करती थी, वह अब 5जी में बढक़र 1500 एमबीपीएस हो जाएगी। इससे हमारी चिकित्सा सुविधाओं में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी होगी और समस्त आधुनिक चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों की सेवाएं गांवों तक पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि 5जी सेवा से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सहायता मिलेगी। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 5जी सेवा का उपयोग मध्यप्रदेश में हम सुशासन के लिए करेंगे। सरकार हर सुविधा को डिजिटल स्वरूप देगी। यह सुरक्षा के साथ-साथ अपराधियों को पकडऩे में उपयोगी सिद्ध होगी। इसका उपयोग हम सडक़ और वायु मार्ग के संचालन को सुगम बनाने में भी करेंगे।

संकल्पों की सिद्धि के लिए 5जी सेवा का भरपूर उपयोग करेंगे

सीएम ने कहा कि समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्पों की सिद्धि के लिए 5जी सेवा का भरपूर उपयोग करेंगे। मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता को इस सेवा के शुभारंभ के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव व उज्जैन के महापौर मुकेश टंटवाल सहित रिलायंस जियो के अधिकारी अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments