Homeताजा ख़बरराजा पटेरिया पर बोले वीडी शर्मा- मध्यप्रदेश में बच नहीं सकते षडयंत्रकारी

राजा पटेरिया पर बोले वीडी शर्मा- मध्यप्रदेश में बच नहीं सकते षडयंत्रकारी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा-कानून अपना काम करेगा, जांच में सब साफ हो जाएगा

भोपाल। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के मुद्दे पर भाजपा सख्त नजर आ रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा और शब्दों का उपयोग किया था, उनकी हत्या की बात की थी, यह कोई सामान्य घटना नहीं है। प्रदेश सरकार ने उसे गंभीरता से लिया है और उस पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। कांग्रेस के उस नेता के साथ और कौन लोग जुड़े हुए थे, किनके इशारे पर इस तरह का षडयंत्र रचा जा रहा था, यह सब जांच में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि ऐसे मामलों में प्रदेश में प्रशासन अपना काम करेगा और उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोग मध्यप्रदेश में बच नहीं सकते।

कांग्रेस की असली चिंता राजीव गांधी फाउंडेशन

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस द्वारा हंगामा करके प्रश्नकाल स्थगित कराने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की असली चिंता राजीव गांधी फाउंडेशन के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन के संबंध में है। वह देशप्रेम का ढोंग न ही करे तो बेहतर होगा। गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन के एफसीआरए पंजीयन को रद्द कर दिया है। देश की जनता अच्छे से जानती है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को यूपीए सरकार के दौरान चीन से आर्थिक मदद मिलती रही है। वीडी शर्मा ने कहा कि विपक्ष द्वारा प्रश्नकाल को स्थगित करवाना और हंगामा खड़ा कर संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करना, न सिर्फ लोकतंत्र पर आघात है, बल्कि लोकतंत्र के मंदिर पर देश की जनता का जो विश्वास है, जनता जो आशा करती है, उस पर भी पानी फेरने का प्रयास है, जिसकी मैं आलोचना करता हूं।

भाजपा कर्म पर विश्वास करती है

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गोविंद सिंह जी कांग्रेस के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। संजय और ज्योतिष जैसे शब्द उनके मस्तिष्क में हो सकते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी कर्म पर विश्वास करती है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह गरीबों का जीवन बदलने का अभियान शुरू किया है, गुड गवर्नेंस और विकास का जो काम किया है, उसी के आधार पर गुजरात में भी जनता ने अपना समर्थन भाजपा को दिया है। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की नहीं, विकास की सरकार है और अपने काम के आधार पर भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में भी इतिहास रचेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments