Homeताजा ख़बरएक विवाह ऐसा भी : अस्पताल के ICU में कराई गई बेटी...

एक विवाह ऐसा भी : अस्पताल के ICU में कराई गई बेटी की अनोखी शादी

बिहार के गया के एक अस्पताल में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. आपने इस तरह की कहानी अक्सर फिल्मों में देखी होंगी, लेकिन बिहार के गया में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है.जहा अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे गिन रही एक बीमार मां ने घरवालों के सामने तुरंत अपनी बेटी की शादी कराने की शर्त रख दी. इसके बाद। हॉस्पिटल के ICU में ही मां के सामने विवाह संपन्न हुआ. वही शादी के महज दो घंटे बाद पूनम कुमारी वर्मा की मौत हो गई. मामला आशा सिंह मोड़ मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पास स्थित अर्श हॉस्पिटल का है.

 

मरने से पहले माँ ने बेटी की जल्दी से शादी कर दी।

बेटी चांदनी कुमारी की सगाई हो चुकी है और माँ पूनम कुमारी वर्मा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और इस बात की संभावना है कि उनकी कभी भी मौत हो सकती है। पूनम कुमारी वर्मा को इस शर्त के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था कि उनकी बेटी चांदनी कुमारी की शादी उसके जीवित रहते कर दी जाए। चूंकि पूनम कुमारी वर्मा कई दिनों से बीमार थीं, इसलिए उनके परिवार वालों ने यह शर्त मान ली. गंभीर होने पर पूनम कुमारी वर्मा को अर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए कहा कि मौत कभी भी हो सकती है।
लड़की की मां ने जोर देकर कहा कि जोड़े को एक दिन पहले शादी कर लेनी चाहिए और फिर शादी के दो घंटे बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद सभी दुखी थे।

मगध मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत एएनएम पूनम कुमारी वर्मा बहुत बीमार थीं और उनकी आखिरी इच्छा थी कि वह अस्पताल में शादी करे, इसलिए पूनम ने अपने पति से, जो बहुत बीमार था, अस्पताल में शादी कर ली। इससे अस्पताल के स्टाफ में तो खुशी है ही, साथ ही परिवार में भी काफी मायूसी छाई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments