Homeखेलओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक लाने वालों को डीएसपी व डिप्टी...

ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक लाने वालों को डीएसपी व डिप्टी कलेक्टर बनाएंगे

  • भोपाल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2020 एवं खेला इंडिया यूथ गेम्स 2022 के प्रतीक चिन्ह का अनावरण
  • केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद वीडी शर्मा रहे मौजूद
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाडिय़ों को सब इंस्पेक्टर और 50 खिलाडिय़ों को आरक्षक बनाने का फैसला किया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने खेलक्रांति लाने की कोशिश की है। खेल जिंदगी का अहम अंग है। खेलते हुए बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर मैं आश्चर्यचकित रह जाता हूँ। उनकी प्रसन्नता अद्भुत होती है। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाडिय़ों को सब इंस्पेक्टर और 50 खिलाडिय़ों को आरक्षक बनाने का हमने फैसला किया है। सीएम ने कहा कि देश को हॉकी में कांस्य पदक जीतने वाले विवेक सागर को हमने डीएसपी बनाया। हमने तय किया है कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में पदक लेकर आने वालों को डीएसपी व डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त करेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश का जो भी खिलाड़ी या टीम जीतेगी, उसे कोचिंग के लिए 5 लाख रुपए तक दिए जाएंगे।
भोपाल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2020 एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के प्रतीक चिन्ह के अनावरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि तथा नागरिक व खिलाड़ी और उनके परिजन उपस्थित हैं।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी आएंगे 
सीएम ने कहा कि इंदौर में जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और समापन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लगभग 84 देशों के लोग भाग ले रहे हैं। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को इंदौर में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगा, जिसमें दो-दो राष्ट्रपति और कई देशों के मंत्री आ रहे हैं। बिजनेस डेलीगेट्स आ रहे हैं। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवा नीति बन रही है और 13 जनवरी को भोपाल में युवा समागम होगा। इसमें मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने वाले एक लाख युवा सम्मिलित होंगे। मध्यप्रदेश में मार्च माह से शूटिंग वल्र्ड कप का आयोजन होगा, जिसमें दुनियाभर के शूटर्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आयेंगे। हमारा मध्यप्रदेश बदल रहा है और लगातार आगे बढ़ रहा है।
देशभर से आने वाले हजारों खिलाडिय़ों को कोई कष्ट नहीं होंगे देंगे
सीएम ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के लिए मध्यप्रदेश में अपना विश्वास दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि आयोजन में कोई कसर नहीं रखेंगे। अपने देश की परंपरा अतिथि देवो भव की है। देशभर से आने वाले हजारों खिलाडिय़ों को हम जान से भी ज्यादा संभालकर रखेंगे। उन्हें कोई कष्ट नहीं होंगे देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments