जबलपुर – निरंतर 15 वर्षों से अधिक समय से जबलपुर जिले सहित मध्य प्रदेश में जनहित के मुद्दे लेकर सडक से न्यायलय तक पहुंचाने वाले, एडवोकेट मनीष शर्मा ने आज सक्रिय राजनीति में कदम रखा गढा स्थित काफी हाऊस में बैठक आयोजित कर अपने कई समर्थकों सहित वे बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए, बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने उनको विधिवत् पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, बसपा जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी, इंजी सुभाष सिंह मरकाम सहित पूरी बसपा जिला ईकाई, नगर कमेटी इस अवसर पर उपस्थित रही,मनीष शर्मा ने बताया की बसपा ही मात्र एेसा राजनैतिक दल है जिसके कार्यकर्ता निरंतर समाज हित में कार्य करते हैं, शोषित पीडितों की आवाज उठाते हैं, बसपा जिन महापुरुषों के सिद्धांतों पर कार्य करती है वे सभी समतामूलक समाज बनाने की दिशा में चले आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणिय मायावती जी उनके कारवां को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं आने वाले समय में बसपा मध्य प्रदेश में विकल्प बनेगी, आज जनता मंहगाई से बेरोजगारी से परेशान है हम मिलकर जबलपुर सहित मध्य प्रदेश में सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करेंगे मध्य प्रदेश में बसपा की सरकार बनायेंगे. बैठक में बसपा जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी,इंजी सुभाष मरकाम ने भी बैठक को संबोधित किया, बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने कहा कि मनीष शर्मा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी जनता कांग्रेस भाजपा से परेशान हो चुकी है और देश का प्रबुद्ध वर्ग यह बात समझ चुका है,मनीष शर्मा जी को और सभी साथियों को पूरा आदर सम्मान पार्टी देगी मनीष शर्मा के साथ ही शिवशंकर शर्मा, रामजी विश्वकर्मा, धरमेंद धनुक, रोशन पटेल, कबीर कोरी भी बसपा में शामिल हुए. इस अवसर पर बसपा के एड दिनेश कुशवाहा, संगठन मंत्री डॉ राकेश चक्रवर्ती,राकेश समुंदरे,ईशवरी बौध,संदीप सूर्यवंशी, जानकी प्रसाद, रिषभ साठे, संभु कोरी, नरेंद्र बेन, लछमण चौधरी, राजमणी साकेत, दिलीप चंद, अमर चौधरी, आशीष मेशराम, सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओ से समाजसेवीयों ने मनीष शर्मा को उज्जवल राजनैतिक भविष्य के लिए सुभकामनायें दीं.
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के संयोजक एड मनीष शर्मा बसपा में हुए शामिल – कहा बसपा की विचारधारा से ही देश तरक्की करेगा.
RELATED ARTICLES