Homeदुनियाभूकंप से 4 देशों में तबाही, 521 मौत, भारत मदद भेजेगा

भूकंप से 4 देशों में तबाही, 521 मौत, भारत मदद भेजेगा

  • सबसे ज्यादा तबाही तुर्किये और सीरिया में, लेबनान और इजराइल में ज्यादास नुकसान की खबर नहीं

नई दिल्ली। एक बार फिर दुनिया के चार देशों में भूकंप ने तबाही मचाई है। चार देश तुर्की, सीरिया, लेबनान और इजराइल में सोमवार को तगड़े भूकंप से तबाही का मंजर नजर आया। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में है। तुर्किये में अब तक 284 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,300 लोग घायल हैं। सीरिया में 237 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं। दोनों देशों में मरने वालों की कुल संख्या 521 हो गई है। लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए, लेकिन यहां नुकसान की खबर नहीं है।
गाजियांटेप में ज्यादा तबाही
भूकंप का केंद्र तुर्किये का गाजियांटेप शहर था जो सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है। आसपास के इलाकों में ज्यादा तबाही हुई। दमिश्क​, ​​​​​​अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में इमारतें गिर गईं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्कीये में आए भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की संवेदनाएं तुर्किये के साथ हैं। भारत सरकार मदद के लिए राहत सामग्री के साथ एडीआरएफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुर्कीये भेज रही है।
विरोधी देश के साथ इंसानियत
तुर्की का नाम अब भले ही तुर्किये हो गया है, लेकिन यह देश भारत के विरोध के लिए और पाकिस्तान की तरफदारी के लिए जाना जाता रहा है। राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोआन की सरकार पाकिस्तान के नजदीकी रहे हैं और कश्मीर पर वे हमेशा पाकिस्तान की सरकार के साथ खड़े रहे हैं। ऐसे विरोधी देश के साथ भी भारत ने नरमी दिखाई और इंसानियत की मिसाल पेश की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments