Homeताजा ख़बरशिवराज बोले-खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिड़िया उड़ाकर सवालों से बचते...

शिवराज बोले-खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिड़िया उड़ाकर सवालों से बचते हैं कमलनाथ

  • प्रदेश की सियासत ठंड के मौसम में गरमाई, सीएम ने कहा-जनता के बीच हम उजागर करेंगे
  • शिवराज सिंह चौहान जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से रोज एक सवाल पूछ रहे, तो कमलनाथ भी उन पर हमलावर

भोपाल। प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन प्रदेश की सियासत ठंड के मौसम में गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से रोज एक सवाल पूछ रहे हैं, तो कमलनाथ भी उन पर हमलावर हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन वादों को पूरा करने का वचन देखकर कमलनाथ सत्ता में आए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। यही सच है कि मैं जनता के सामने उजागर करना चाहता हूं कि कांग्रेस व कमलनाथ झूठ बोलते हैं। वह खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिड़िया उड़ाकर इधर-उधर की बात करके सवालों से बचते हैं। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने वचन पत्र में लिखवाया था कि 2 लाख रूपए तक की लागत वाले कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। पर सवा साल में एक पैसा तक नहीं दिया। उल्टा कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए। सीएम ने कहा कि जनता के बीच उनका यह सच हम उजागर करेंगे।

जिंदगी बदलना ही मेरे जीवन का संकल्प

शिवराज ने भिंड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 3 लाख 77 हजार से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं 397 करोड़ रुपये से अधिक के 125 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय रविदास जी के चरणों में प्रणाम करते हुए संकल्प लिया कि गरीब भाई-बहनों के जीवन में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अभी भी कोई योजनाओं से छूट रहा हो, तो नाम जोड़ा जाए। मध्यप्रदेश में आपके मामा शिवराज की भाजपा सरकार है, जिसमें गरीब भाई-बहनों के कल्याण के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। आप सभी गरीब भाई-बहनों की जिंदगी बदलना ही मेरे जीवन का संकल्प है।

पूरी दुनिया में शान के साथ खड़ा है भारत

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आन एक वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध व शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। भारत पूरी दुनिया में शान के साथ खड़ा हुआ है और आँखें झुकाकर नहीं, आँखों में आँख डालकर बात करता है। मध्यप्रदेश में शासकीय सेवा में एक लाख 14 हजार पदों पर भर्ती जारी है। इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित करने की कई योजनाएं संचालित हैं। आप युवा आगे आएं और मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी बनें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments