कोरोना काल में करोड़ों कमाए, फिर भी बीएस खन्ना कर बैठे एक करोड़ की ठगी
जबलपुर। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता के समधी बीएस खन्ना और उनके अस्पताल ने कोरोना काल में करोड़ों रूपए कमाए। इसके बाद भी खन्ना सहित अन्य ने मिलकर भारतीय मूल के कनाडा के डाक्टर के साथ एक करोड़ रुपए की ठगी की है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने जांच के बाद बीएस खन्ना सहित उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस संबंध में ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर स्वर्णजीत सिंह धामी ने बताया कि ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टी बीएस खन्ना, अमनदीप खन्ना, रमनदीप खन्ना व मनिन्दर कौर द्वारा साजिश रचकर भारतीय मूल के कनाडा निवासी नागरिक डॉक्टर सत्यप्रकाश से धोखाधड़ी कर एक करोड़ रुपये लोन एग्रीमेंट के माध्यम से अपने ट्रस्ट, सुख सागर मेडीकल कालेज एवं हास्पिटल के खर्च के लिए लेकर हड़प लिए। इस मामले की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर स्वर्णजीत सिंह धामी ने जांच के बाद ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट आफिस आदर्श नगर नर्मदा रोड जबलपुर के ट्रस्टी बीएस खन्ना, अमनदीप खन्ना, रमनदीप खन्ना एवं मनिन्दर कौर के विरुद्ध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर धारा 406, 420, 120 बी भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।