बरगी विधायक के अथक प्रयास से नहर के
जबलपुर। बरगी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना की शहपुरा माइनर नहर जिसकी कुल लंबाई 24 किलोमीटर है, यह नहर सन 2009-10 में बनकर तैयार हो गई थी परंतु विभाग की लापरवाही के चलते इस नहर में विगत 11 वर्षों से नहर की मात्र आधी लंबाई में ही पानी चल पाता था ।यह समस्या बहुत लंबे समय से स्थानीय कृषकों द्वारा उठाई जा रही थी ।इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक संजय यादव ने इस पर कई बार विधानसभा प्रश्न लगाए ,इन के उत्तर में विभाग द्वारा गलत जवाब भी दिए गए जिसके फलस्वरूप विधानसभा की विशेष संदर्भ समिति ने इस मामले को संज्ञान में लिया ।जब विभाग पर अत्यधिक दबाव पड़ा तब इस नहर में अनुभागीय अधिकारी अरुण कुमार अग्निहोत्री की पदस्थापना की गई जिन्होंने विगत एक माह में ईमानदारी के साथ सार्थक प्रयास किए जिससे नहर का पानी अंतिम छोर तक पहुंच सका। विगत 10 वर्षों से लगभग 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई नहीं हो पा रही थी, जिसे अब किया जा सकेगा। विधायक संजय यादव ने 3 अक्टूबर को नहर के अंतिम छोर तक दौरा किया एवं विभाग द्वारा किए गए प्रयासों पर अपनी संतुष्टि जताई। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में स्थानीय कृषक मौजूद रहे।