Homeमध्यप्रदेशनगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से स्वच्छता सर्वक्षण अभियान 2023 में...

नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से स्वच्छता सर्वक्षण अभियान 2023 में पिछड़ सकता जबलपुर।

नगर निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था एवं जन प्रतिनिधियों की अनदेखी से एक बार फिर स्वच्छता सर्वक्षण अभियान 2023 में फिर से जबलपुर पिछड़ते नजर आ रहा है। भोपाल- नागपूर को जोड़ने वाला राष्टीय राजमार्ग-44 के पास स्थित अंधमुख वधिर चौराह से धन्वंतरि चौक एवं धन्वंतरि चौक से गढ़ा बाजार तक के क्षेत्र में विकास के नाम से बस लोगों को ठगा जा रहा है इस क्षेत्र में व्यवस्था इतनी लाचार हो गई है कि कोई नगर निगम का वरिष्ट अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि क्षेत्र में निरीक्षण के लिए जाना उचित नहीं समझता है अव्यवस्था, अतिक्रमण एवं रात में अवैध परिवहन ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जीना मुश्किल कर रखा है।

नगर निगम जोन क्रमांक 1 के जोन अधिकारी सहित सीएसआई ,वार्ड सुपरवाइजर सफाई के नाम से क्षेत्र में केवल उपचारिकता निभा रहें है जिससे क्षेत्र के लोग गंदगी से बेहाल है इलाके की नालियों ने नाला का स्वरूप धारण कर लिया है जैसे तैसे नाली से कचरा निकाल जाता है तो उसका परिवहन नहीं होता है फिर वही नाली में दोबारा पहुच जाता है। जिस से जलभराव की समस्या हो रही है,

जल भराव से क्षेत्र में जल संक्रमण से होने वाली बीमारिया, डेंगू , मलेरिया, पीलिया अन्य बीमारी पैर पसार रही है। आज तक इलाके में कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया गया है वही दूसरी तरह नगर निगम की साठगाठ से क्षेत्र में अवैध रूप से रेत समेत अन्य निर्माण सामग्री का कर विक्रय किया जा रहा है। जिस से आवागमन प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़े : 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments