Homeमध्यप्रदेशतेज बारिश के चलते मांगलिया पंचायत के लोग जलजमाव के कारण घर...

तेज बारिश के चलते मांगलिया पंचायत के लोग जलजमाव के कारण घर में कैद।

इंदौर के मांगलिया में हुई तेज बारिश के बाद मांगलिया पंचायत से लगे हाट बाजार एवं दो अन्य कॉलोनियों के लोग जलजमाव के कारण रविवार को घंटों घरों में कैद होने पर मजबूर हुएl हालांकि रविवार होने के कारण स्कूलों की छुट्टी थी अन्यथा कई बच्चे को स्कूलों की छुट्टी करना पड़तीl

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व पंचायत ने कुछ बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए 20 फीट चौड़े नाले की जमीन पर रोड बना दी l एवं बरसात के पानी की निकासी के लिए मात्र 2 फीट की नाली का निर्माण किया गयाlकचरा रोकने के लिए जगह जगह जाली लगा दीl यही जाली परेशानी का कारण बनीl

बरसात के पानी के साथ कचरा आने के कारण इन जालियों पर कचरा जमा हो गया जिस कारण नाली से पानी की निकासी में अवरुद्ध हो रहा है  जिस से  हाट बाजार सहित मंगल विहार कॉलोनी में करीबन 2 से 3 फीट पानी भर गयाl

शनिवार शाम 8 बजे से जमा पानी रविवार शाम तक जमा रहाl लोग पूरे दिन घरों में कैद रहने पर मजबूर हुए जिन लोगों को आवश्यक कार्य था वह गिरते पड़ते पानी से गुजरते हुए निकलेl रविवार का दिन होने के कारण पंचायत भी बंद थी जिस कारण लोगों ने सरपंच विजय हिरवे को फोन पर शिकायतें दर्ज कराई l

सरपंच हिरवे ने बताया कि द्वारका धाम कॉलोनी मैं बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए ड्रेनेज लाइन मैं बरसाती पानी के साथ कचरा आने के कारण पानी का निकास अवरुद्ध हो गया हैl चेंबर साफ करने के लिए गाड़ी बुलवाई है एक बार ड्रेनेज लाइन एवं चेंबरो की सफाई होने के बाद भविष्य में इस प्रकार की समस्या नहीं आएगीl हालांकि रविवार देर शाम तक चेंबर सफाई के लिए मंगाई गाड़ी नहीं आई थी

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments