Homeताजा ख़बरपता नहीं छत कब गिर जाए..! इसलिए हेलमेट लगाकर कर रहे काम

पता नहीं छत कब गिर जाए..! इसलिए हेलमेट लगाकर कर रहे काम

उप्र के बागपत की हैरान करने वाली तस्वीरें, कई कर्मचारी घायल भी हो चुके
बागपत। आपने अभी तक बाइक और स्कूटी पर वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाते हुए देखा होगा। लेकिन बागपत में एक ऐसा भी विभाग है, जहां पर तैनात कर्मचारी हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं। देखने वाले यह देखकर चौंक जाते हैं। लेकिन जब वे इसकी गहराई में जाते हैं तो बेचारे कर्मचारियों पर तरस आ जाता है। उन्हें समझ में आ जाता है कि ये कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। दरअसल यहां के शासकीय विभाग के भवन का आलम यह है कि ये कब गिर जाए, किसी को पता नहीं। ऐसे में यहां के कर्मचारी अपनी सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट पहनकर कार्यालय में काम करने को मजबूर हैं।

45 से अधिक कर्मचारी कार्यरत

बागपत के विद्युत परीक्षण शालाओं के बुरे हाल हैं। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार बागपत में चार विद्युत परीक्षण शालाएं हैं। इनमें दो विद्युत परीक्षण शाला बड़ौत में, एक खेकड़ा और एक बागपत में है। इनमें सहायक अभियंता, अवर अभियंता, नोडल अधिकारी, संविदा कर्मचारी के अलावा बाबू सहित लगभग 45 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। यदि भवन की बात करें तो अब काफी जर्जर हो चुका है। इनमें जगह-जगह से आए दिन प्लास्टर टूट कर गिरते रहते हैं। इससे कर्मचारी वेदपाल, ललित सहित अन्य कई बार कई कर्मचारियों को चोट भी आई है। इसी डर के कारण कर्मचारी अब हेलमेट लगाकर आ रहे हैं। उन्हें लगता है कि भवन गिरा तो कम से कम सिर तो सलामत रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments