Homeखेलऑस्ट्रेलिया के सामने नाक बचाने की लड़ाई, 19 साल से जीत के...

ऑस्ट्रेलिया के सामने नाक बचाने की लड़ाई, 19 साल से जीत के लिए तरस रही टीम

  • सीरीज में भारत 2-0 से आगे, तीसरा मैच जीतते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चौथी बार हो जाएगी नाम

इंदौर। ऑस्ट्रेलिया टीम इन दिनों दबाव में है। उसके कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं तो कुछ अपने वतन भी लौट चुके हैं। ऐसे में 2-0 से पिछड़ी टीम के लिए बुधवार से इंदौर में शुरू हो रहा तीसरा मुकाबला नाक बचाने की लड़ाई होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। 4 मैचों की सीरीज के 2 मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से बढ़त बना चुकी है। तीसरा टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत लेगी। ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच को जीतकर भारत में 19 सालों में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा। हालांकि अगर भारत की हार भी हुई और श्रृंखला 2-2 से बराबर हुई तो भी ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी, क्योंकि वह पिछली सीरीज जीत चुका है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी वापस लौटे
भारत जहां पूरी ताकत के साथ अपने घरेलू मैदान में उतरेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं। उनकी जगह उप कप्तान स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि स्मिथ भारत के खिलाफ अच्छा खेलते हैं। उन्होंने कई मैच भारत के हाथ से छीने हैं। वनडे हो या टेस्ट मैच, स्मिथ भारत को बैकफुट में धकलेने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
जडेजा-अश्विन ने चौंकाया
2 टेस्ट में आलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को खुल कर खेलने नहीं दिया। जडेजा ने सीरीज के 2 मैचों में 17, तो आर. अश्विन ने 14 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया से इस सीरीज में डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी 10 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments