Homeताजा ख़बरमेडिकल के हॉस्टल में रहने वाले डॉक्टर ने AC सुधारने के बाद...

मेडिकल के हॉस्टल में रहने वाले डॉक्टर ने AC सुधारने के बाद पैसे मांगने पर की मारपीट ।

जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स का एक और कारनामा सामने आया है, इनके द्वारा हॉस्टल में स्थित एक कमरे में खराब एसी कोच सुधरवाने के लिए मिस्त्री को बुलवाया गया। मिस्त्री द्वारा खराब ऐसी को सुधार दिया गया, इसके बदले में उसने जूनियर डॉक्टर से अपने मेहनताने की मांग की, जिस पर आक्रोशित होते हुए जूनियर डॉक्टर्स ने मिलकर मिस्त्री के साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी, इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा उसकी जेब में रखे पैसे और उसका मोबाइल भी निकाल लिया और धमकी देते हुए उसे वहां से भगा दिया।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए खजरी बायपास में स्थित एक दुकान में काम करने वाले वसीम खान ने बताया कि, उसे मेडिकल हॉस्टल तीन नंबर में डॉ रितिक जैन बुलाया और ऐसी ठीक करने की बात की, वसीम द्वारा डॉक्टर रितिक जैन को बता दिया गया की एसी सुधरवाने में छह सौ रुपये खर्च होंगे।  जिस पर उन्होंने हामी भर दी और जब काम पूरा कर उसने अपने पैसे मांगे, तो रितिक जैन में देने से साफ मना कर दिया, इतना ही नहीं उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी।

इसी बीच हॉस्टल में मौजूद अन्य मेडिकल छात्र भी वहां पर पहुंचे और उन्होंने वसीम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बुरी तरह पिटने के बाद वसीम मामले की शिकायत करने गढ़ा थाने पहुंचा और पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments